कोरोना के चलते पाकिस्तान में PM इमरान ने मदद के लिए दुनिया के सामने फैलाए हाथ

पाकिस्तान में अब तक 5,230 COVID-19 संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में इमरान खान ने रविवार को एक वीडियो मैसेज में कहा कि वो सभी देश जो पहले से ही कर्ज में डूबे हुए हैं, वो कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और अपने यहां मरीजों को अच्छा ट्रीटमेंट देने में पैसों की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में इस महामारी से बगैर ग्लोबल हेल्प और को-ऑपरेशन के जीता नहीं जा सकता.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार को अपना एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मेरी अपील अंतरराष्ट्रीय समुदाय, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों से है कि कोविड-19 महामारी के चलते विकासशील देश जिस चुनौती का सामना कर रहे हैं उनके साथ साकारात्मक तौर पर प्रतिक्रिया दें।’

विकासशील देश में कोरोना वायरस को रोकने के साथ ही आर्थिक चुनौती के चलते सबसे बड़ी समस्या ये हैं कि लोग भूखे मर रहे हैं। इमरान ने कहा कि ऐसे में एक चुनौती ये हैं कि वायरस के चलते मरने से लोगों को रोका जाए और दूसरी तरफ जो लॉकडाउन के बाद हालत पैदा हुए हैं उसकी वजह से उन्हें भूख से मरने से भी बचाया जाए।

पाकिस्तान हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक एक दिन में 399 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,230 हो गयी है. जिनमें से 1,026 लोग इस भयानक बीमारी को हराकर ठीक हुए हैं तो वहीं 86 लोगों की मौत पाकिस्तान में इस जानलेवा वायरस से हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *