Do you know how many sons Lord Krishna had

भगवान श्री कृष्ण के कितने पुत्र थे,क्या आप जानते हैं

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म के अनुसार भगवान कृष्ण जी को लोग बहुत मानते है और उनकी पूजा भी करते हैं. हिंदू धर्म के अनुसार भगवान कृष्ण की प्रत्येक रानियों से 10 -10 पुत्रों ने जन्म दिया था यानी कि भगवान श्री कृष्ण के कुल मिलाकर 80 पुत्र थे वह सभी रूप बल आदि गुणों से परिपूर्ण थे.

उन सभी रानियों में 8 पटरानियां थीं। माता रुक्मिणी के गर्भ से जो पुत्र का जन्महुआ था, उनके नाम- प्रद्युम्न, चारुदेष्ण, सुदेष्ण, भद्रचारु, चारुदेह, सुचारु, चारुगुप्त, चारुचंद्र, विचारु व चारु था।

इसके अलावा धर्म ग्रंथ के अनुसार रुक्मणी की एक पुत्री का जिक्र मिलता है जिसका नाम चारुमति था उसका विवाह कृतवर्मा के पुत्र बली के साथ किया गया था जिसके साथ वह अपना खुशी से जीवन व्यतीत करती थी.

आपको बता दें कि रूकमणि के अलावा भगवान कृष्ण की पटरानी और भी थी उनका नाम सत्यभामा, जांबवती, कांलिदी, लक्ष्मणा, मित्रविंदा, सत्या और भद्रा था। इन पटरानियों के अतिरिक्त भगवान कृष्ण की 16 हजार एक सौ और भी पत्नियां थीं। उनके भी दीप्तिमान और ताम्रतप्त आदि दस-दस पुत्र हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *