कोरोना वायरस से दक्षिण कोरिया में हुई चार लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के कारण रविवार को दो और लोगों की मौत हो गई तथा 123 नए मामले सामने आए। इनमें से लगभग दो तिहाई नए मरीज एक धार्मिक पंथ से जुड़े हैं। चीन के बाहर किसी देश में अगर कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं तो वह दक्षिण कोरिया है जहां संक्रमित लोगों की संख्या 556 तक पहुंच गई है।

दक्षिण कोरिया ने कोरोनावायरस पर अपने अलर्ट के स्तर को बढ़ाकर ‘उच्चतम’ कर दिया है। राष्ट्रपति मून जेई-इन ने संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि होने के मद्देनजर रविवार को यह बात कही। मून ने वायरस को लेकर हुई सरकारी बैठक के बाद कहा कि कोविड-19 घटना में एक गंभीर मोड़ आ गया है। सरकार अलर्ट का स्तर बढ़ा कर उच्चतम स्तर पर कर रही है।

इटली में घातक कोरोना वायरस से दूसरी मौत के बाद कोडोगनो शहर में दहशत के कारण सड़कें सुनसान हो गई है। लोगों को अपने घरों में रहने को कहा गया है और सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। करीब 15,000 की आबादी वाले इस छोटे से शहर में आपात कमरे के बाहर प्रवेश निषेध का बोर्ड लगा दिया गया है। यहां आपात कमरे में तीन लोगों में इस विषाणु की जांच के नतीजे सकारात्मक आए हैं। उनमें 38 वर्षीय एक व्यक्ति को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *