Breach of BHIM app security, data of 7 million users leaked

BHIM एप की सिक्योरिटी में सेंध, 70 लाख यूजर्स का डाटा लीक

सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भीम एप को लॉन्च किया है जो कि यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) पर आधारित है। भारत में करोड़ों लोग भीम एप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन लोगों की निजी जानकारी अब खतरे में है।

इजरायली सिक्योरिटी फर्म vpnMentor ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत के करीब 70 लाख भीम एप यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। कंपनी का दावा है कि यह डाटा उस वक्त लीक हुआ, जब इसे भीम एप पर अपलोड किया जा रहा था। सिक्योरिटी फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 409 जीबी डाटा लीक हुआ है.

जिनमें यूजर्स के आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, निवास का प्रमाण, बैंक रिकॉर्ड के साथ उनकी प्रोफाइल की भी जानकारी शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस वेबसाइट से डाटा लीक हुआ है उसका इस्तेमाल भीम एप के प्रचार के लिए कैंपेन में किया जा रहा था।

उस दौरान भीम एप में बिजनेस मर्चेट और यूजरों को एप से जोड़ा जा रहा था। डाटा अपलोडिंग के दौरान कुछ डाटा अमेजन वेब सर्विस एस3 बकेट में स्टोर हो रहा था जो कि सार्वजनिक है। यह पूरा खेल फरवरी 2019 में हुआ है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *