भीम एप के फायदे जो आप नहीं जानते होंगे

30 दिसंबर 2016 को प्रधान मंत्री नरेंद मोदी जी ने यह एप लॉन्च किया था। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरशन ऑफ़ इंडिया द्वारा बनाये गए इस एप के बहुत से फायदे है।

इस एप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको हर वक़्त अपने बैंक डिटेल्स याद रखने की कोई जरूरत नही पड़ती।ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बस आपको वर्चुअल पेमेंट एड्रेस की जरूरत पड़ती है। जिसे VPA के नाम से भी जाना जाता है।

आज हम आपको बता रहे है कि भीम एप के क्या क्या फायदे है जो इस एप को दुसरो से अलग बनाता है।

ज्यादातर बैंको के लिए एक ही एप की जरूरत पड़ती है :भीम एप की सबसे बड़ी खासयित यह है कि यह भारत के अधिकांश बैंको में काम करता है। जब उनके पास अलग अलग बैंको में कई खाते होते है तो यूज़र्स को अलग अलग एप यूज़ करने की जरूरत नहीं पड़ती।अगर किसी यूज़र्स के पास दो या तीन यूपीआई इनेबल बैंको में अकाउंट है। तो वह भीम एप के जरिये बैंक के सभी काम कर सकता है। भीम एप के जरीये कईस्क्स मोबाइल वॉलेट खातों के समय ओर बाधाओं को बचाकर कैशलेस लेनदेन कर सकते है। जबकि पेटीएम ट्रांजेक्शन के लिए आपको नेट बैंकिंग ,क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से हर बार ऐड मनी करना होता है।

इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती :भीम एप बिना इंटरनेट कनेक्शन के एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में ट्रांजेक्शन कर सकता है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99 # डाइल करना होगा। और इसमें सात ऑप्शन के साथ एक वेलकम स्क्रीन दिखाई देगा। इसमें आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर ऐड करना होगा। इसमें आपको पैसे भेजने के लिए ,बैंक बैलेंस चेक करने का, ट्रांजेक्शन हिस्ट्री जैसे ऑप्शन मिलेंगे। भीम ऐप का यूज़ छोटे स्मार्टफोन यूजर भी ट्रांजेक्शन के लिए कर सकते है। हलाकि पेटीएम ने भी ऐसा ही फीचर लॉन्च किया है। लेकिन इसमें बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है.

भरोसेमंद पेमेंट ऑप्शन मिलता है :भीम ऐप भारत सरकार द्वारा बनाया गया है जो की इसे सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद पेमेंट ऑप्शन देता है। मोबाइल नंबर ,बैंक अकाउंट ,IFSC कोड और आधार नंबर। वर्तमान में इस ऐप पर पांच पेमेंट ऑप्शन है। दूसरी तरफ ,पेटीएम एक निजी मोबाइल इंटरनेट कम्पनी One97 कम्युनिकेशन द्वारा बनाया गया है।

सिक्योरिटी और अथॉटिकेशन :भीम ऐप में थ्री लेवल सिक्योरिटी है जो कस्टमर के पॉइन्ट ऑफ़ व्यू से इसे अधिक सिक्योर ऑप्शन बनाता है।अथॉटिकेशन के तीन लेवल में डिवाइस आई डी या मोबाइल नंबर ,बैंक खाता जिसे आप इस ऐप से लिंक कर सकते है। और लेनदेन पूरा करने के लिए तीसरा यूपीआई पिन शामिल है। जब आप अपने वॉलेट बैलेंस का उपयोग करके पेमेंट कर रहे है तो पेटीएम कोई पिन या पासवर्ड नहीं मांगता ,इसलिए कोई भी पेटीएम बैलेंस का उपयोग करके पेमेंट कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *