रात को सोते समय नाभि पर तेल लगाने से होते हैं हैरान कर देने वाले फायदे

दोस्तों दोस्तों रात को सोते समय नाभि में तेल की मालिश करने से हमारे शरीर को बहुत से फायदे मिलते हैं

Image result for नाभि पर तेल लगाने

रात के समय नाभि में तेल लगाने से हमारी आंखों की रोशनी बढ़ती है तथा फटे हुए होठों की समस्या भी दूर होती है

इसके अलावा अगर आप नाभि में सरसों का तेल डालकर सोते हैं तो आपके घुटनों का दर्द भी दर्द दूर हो जाता है । इससे हड्डियों को भी मजबूती मिलती है ।

हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर रोज नाभि में तेल डाल कर सोना चाहिए

माहवारी से संबंधित समस्याओं से आजकल हर दूसरी-तीसरी महिला ग्रस्त मिलती है। अगर पीरियड्स के दौरान ज्यादा दर्द हो तो रूई के फाहे में थोड़ी सी ब्रांडी लगाकर नाभि में लगाने से ये दर्द तुरंत दूर हो जाता है। नाभि की नियमित रूप से सफाई बहुत जरूरी है इसके लिए कुसुम, जोजोबा, ग्रेप्स सीड, या इसी तरह के अन्य हल्के तेलों को रूई में लगाकर नाभि में लगायें और धीरे-धीरे मैल साफ़ करें।

Image result for नाभि पर तेल लगाने

नाभि में मौजूद मैल के कारण बैक्टीरिया और फंगस के पनपने की संभावना होती है। इसलिए कोई भी संक्रमण बढ़ सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप संक्रमण को दूर करने वाले असरदार तेलों का प्रयोग करके नाभि को नम बनाकर रखें। इन तेलों में टी ट्री आइल और मस्टर्ड आइल सबसे असरदार हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *