किसी भी aap का प्ले स्टोर से सीधा सब्सक्रिप्शन मिलेगा, डाऊटिंग करने की जरूरत नहीं होगी। पूरी खबर पढ़े!

आप सभी जानते हैं कि google play store पर सभी प्रकार की ऐप्स मिलती है। लेकिन उन्हें अपने मोबाइल में सेव करने के लिए अपने मोबाइल डेटा से डाऊनलोड करना पड़ता है। लेकिन अब google नया सब्सक्रिप्शन लाने के लिए अपने google play store में बदलाव की तैयारी में है। इसमें एंड्रॉइड यूज़र्स एप्लिकेशन को डाऊनलोड किये बिना सबक्रिप्शन कर सकेंगें।

फिलहाल आप प्ले स्टोर से एप्लिकेशन फ्री में डाऊनलोड कर लेते हैं लेकिन बहुत से ऐसे ऐप्स हैं जिनका उसे करने के लिए हमें पहले सब्सक्रिप्शन करना जरूरी है। इस करने के लिए यूज़र्स को एप को डाऊनलोड करने के बाद मार्केटप्लेस से पैसे देकर खरीदना पड़ता है। दोस्तों जल्द ही यह सिस्टम बदलने वाला है। अब यूज़र्स को कोई भी एप बिना परचेज किये सीधे सब्सक्रिप्शन मिलेगा। हालांकि इसके बारे में अभी कोई पुष्टि नही है लेकिन google द्वारा जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Google की एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार billing library 3 के यूज़र्स को google अपने play store की तरह ही बाहर के किसी भी एप को खोजने व खरीदने की सुविधा देता है। play store पर अगर एप इंस्टॉल भी नहीं कि गयी है और फ्री ट्रायल के लिए प्रोमो कोड दिए जाते हैं तो यूज़र्स उन्हें ऐसी स्थिति में भी रिडीम कर सकते हैं। google ने इसे फीचर को लाने का इशारा किया है लेकिन यह सिस्टम कैसे काम करेगा अब तक ये नही बताया गया है।

एप डेवलपर्स ने यूज़र्स को किसी भी एप की सदस्यता खरीदने की सुविधा पर काम करना आरंभ कर दिया है। गूगल अपने सभी यूज़र्स को सीधे play store से सीधे सदस्यता खरीदने की अनुमति प्रदान करेगा। यह सुविधा google कब चालू करेगा इसके बारे में अभी पूरी जानकारी नही मिली हैं लेकिन जल्द ही यह सेवा चालू करने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *