After all, why did Tick Talk's ranking on the Google Play store fall from 4.7 to 1.2?

आखिर किस वजह से गूगल प्ले स्टोर पर टिक टॉक की रैंकिंग 4.7 से गिरकर हुई 1.2 जानिए

गूगल प्ले स्टोर पर अचानक गिरी टिक टॉक की रैंकिंग के बारे में इस समय गूगल प्ले स्टोर पर टिक टॉक की रैंकिंग 4.7 से गिरकर 1.2 हो गई है. इस समय सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर काफी भूचाल मचा हुआ है कि आखिरकार क्यों टिक टॉक की रैंकिंग अचानक गिरने लगी है तो चलिए इस बात से पर्दा उठाते हैं.

टिक टॉक को तगड़ा झटका लगा है इस मोबाइल की रैंकिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 से घटकर 1.2 अंक तक पहुंच गई है दरअसल ठीक-ठाक की रैंकिंग में गिरावट की वजह को टिक टॉक और युटुब के बीच चल रही फाइट को माना जा रहा है गौर करने वाली बात यह है कि आप इस लड़ाई में इंटरनेट यूज़र भी शामिल हो गए हैं जो गूगल स्टोर पर टिक टॉक एप को लगातार एक स्टार दे रहे हैं साथ ही लोगों ने ठीक-ठाक ऐप को बैन करने की भी मांग की है जो कि इस समय काफी चर्चा में चल रही है।

यह पूरा मामला तब ज्यादा बढ़ गया जबकि तक स्टार आमिर सिद्धकी ने एक वीडियो के जरिए यूट्यूब का मजाक बनाया इसके बाद यूट्यूब की ओर से कैरी मिनाती ने एक वीडियो शेयर करके ठीक-ठाक यूजर को आड़े हाथ लेते हुए उनके मजाक का मुंहतोड़ जवाब दिया बस फिर क्या यह जंग देखते ही देखते ट्विटर पर पहुंच गया और लोग गेम्स के जरिए एक-दूसरे पर अपनी भड़ास निकालने लगे यह पहली बार नहीं है।

जब ठीक ठाक को बैन करने की मांग हो रही है इससे पहले भी कोर्ट में चीता को बैन करने को लेकर सुनवाई की जा चुकी है अब तक कई बार टिक टॉक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एसिड अटैक को बढ़ावा देने सेकुलर कंटेंट और भद्दे कंटेंट को लेकर आरोप लग चुके हैं इसी कारण से चित्र को बैन करने की सुनवाई चली थी जो कि कोर्ट ने रद्द कर दिया।दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *