एक ऐसा गांव जहां इश्क करने से कोई नहीं रोकता,क्लिक कर के जाने
भारत में हर 40 से 50 किलोमीटर पर भाषा और रहन सहन जैसी चीजें बदल जाती है इसलिए इसमें कोई आश्चर्य नहीं की कई गांव की मान्यता आज भी लोगों से छुपी हुई हैं , आज ऐसे ही एक गांव के बारें में बताएंगे जहां इश्क करने की खुल्लम खुल्ला छूट है .

हिमाचल प्रदेश एक ऐसी जगह है जहां ख़ूबसूरती की कोई कमी नहीं है , यहाँ की वादियां लोगों का मनमोह लेती है दर साल यहां टूरिस्ट की संख्या बढ़ती जा रही है इसी प्रदेश शांघढ़ नामक गांव जहां की मान्यताएं कुछ लोगों को खुश कर सकती हैं.

इस गांव में एक शंगचुल महादेव का मंदिर है इसके दायरे में यानी गाँव में कोई प्रेम करें वाला जोड़ा या कोई भी आता है तो बाहरी लोग उसे परेशान नहीं कर सकते है यहाँ की पुरानी मान्यताओं के अनुसार इस जगह पर आने के बाद हर चीज का फैसल शंगचुल माहादेव करते हैं .

ऐसी मान्यता है की महाभारत काल में पांडव अपनी रक्षा के लिए इसी गाँव में रुके थे तब कौरव उन्हें मारने के लिए यहाँ आए लेकिन शंगचुल महादेव ने उन्हें रोक दिया तब से यह प्राचीन मान्यता यहां के लोग मानते चले आ रहे हैं यहाँ तक पुलिस को भी इस जगह नहीं जाने दिया जाता .