Do Nagas really have Nagmani, know this secret

नागों के पास सच में होती हैं नागमणि, जानिए इस रहस्य के बारे में

आपने नागों के बारे में तो बहुत सारी रोचक बातें सुनी होगी और इसे कहानियों और फिल्मों मैं भी देखा होगा। जिसमें दिखाया जाता है कि नागमणि नागों के पास होती है। जिसमें बहुत सारी अलौकिक शक्तियां विद्यमान होती है। लेकिन क्या यह सारी बातें वास्तविक है या महेश कल्पना है तो चलिए जानते हैं।

क्या नागों के पास सच में होती हैं नागमणि, जानिए यह रहस्य

नागमणि के बारे में कोई कुछ भी कहे लेकिन ज्योतिष शास्त्र का एक ग्रंथ वृहतससंहिता के अनुसार इस दुनिया में मणि धारी नाग मौजूद है। दरअसल मणिधारी नाग की मौजूदगी को लोग इसीलिए नहीं मानते क्योंकि यह नाग बहुत दुर्लभ होते हैं। वृहतससंहिता में नागमणि के बारे में बहुत से रोचक तथ्य बताए हैं। नाग संहिता के अनुसार यह विशेष नागमणि नाग के सिर पर संचित होती हैं।

माना जाता है कि यह नागमणि जिस किसी के पास भी होती है उस पर विष या जहर का कोई असर नहीं होता। कहां जाता है कि नागमणि अन्य मणियों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली और अलौकिक होती है। अगर इसे नाग से छीनने का प्रयास किया जाए तो नाग उस पर जानलेवा हमला करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *