These secret river flows with 5 colors of water, people come to see it from far and wide, know how

5 रंगों के पानी के साथ बहती है ये रहस्य नदी , दूर-दूर से देखने आते हैं लोग इसे, जानिए कैसे

5 रंगों के पानी के साथ बहती है ये रहस्य नदी , दूर-दूर से देखने आते हैं लोग इसे जी दोस्तो अपने पहले कभी ऐसे नदी के बारे में नही सुना होगा तो चलिए आज हम आपको इस रहस्यमय नदी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

वो कहते हैं ना कि कुदरत के रहस्य के आगे हर कोई हार मान जाता है क्योंकि आजतक इसे न तो कोई जान पाया है और न ही समझ पाया है।आज भी धरती पर कई ऐसी जगह हैं जहां पर प्रकृति के अनोखे रुप देखने को मिलते हैं। आज हम एक ऐसी ही नदी के बारे में आप सभी को बताने वाले हैं। जिसमें पांच रंगों का पानी बहता है। इस नदी का नाम कैनो क्रिस्टल्स हैं।

किस किस रंग का बहता है पानी

दक्षिणी अमेरिका महाद्धीप के कोलंबिया में बहने वाली ये नदी कभी पीले तो कभी हरे, कभी लाल और कभी नीले तो कभी काले रंग में बहती है। इतने सारे रंगों में बहने के कारण इस नदी को रिवर ऑफ फाइव कलर्स भी कहा जाता है। वहीं इसे एक और नाम लिक्विड रेनबो के नाम से भी जाना जाता है।

रंग बदलने का कारण

इस नदी के इतने रंग होने पर पहले तो कोई विश्वास नहीं करता है और जब किसी को कुदरत के इस करिश्में पर विश्वास होता हो तो सवाल उठता है कि ये नदी रंग कैसे बदलती है। चलिए तो इसका भी जवाब देते हैं आपको इस नदी में एक पौधा है जिसका नाम मैकरैनिया क्लैवीगैरा है। ये पौधा वक्त वक्त पर रंग बदलता है जिसके कारण ये नदी का रंग बदलती है।

नदी कब बदलती है रंग

इस रंगीन नदीं की तस्वीरे तो आपने देख ही ली तो चलिए आपको बता दें कि ये नदी किस महीने में रंग बदलती है। ये लिक्विड रेनबो नदी जून से लेकर नवंबर के बीच अपना रंग बदलती है। इन महीनों में इस नदी को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं । नेशनल जिओग्राफिक के अनुसार यह नहीं गार्डन ऑफ एडेन( The Garden of Eden) यानि देवताओं की नगरी में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *