Top 5 batsmen of the world who have hit the most sixes in Test cricket, number 3 is everyone's favorite

एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए वनडे क्रिकेट के 4 बेहतरीन खिलाड़ी,जानिए इनके बारे में

क्रिकेट जगत में कई महान खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपने खेल के दम पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो शानदार खेल का नजारा पेश करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अपने देश की ओर से हर फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिल पाता है। आज के इस लेख में हम ऐसे ही 5 धाकड़ खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें अपनी टीम की तरफ से एक भी टेस्ट खेलने का सौभाग्य नहीं मिला I 

4.इयान हार्वे-

इयॉन हार्वे ऑस्ट्रेलिया की टीम के शानदार ऑलराउंडर रह चुके है, उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 73 वनडे मुकाबले खेले। इस दौरान इयॉन ने 85 विकेट भी चटकाए, लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें टीम की तरफ से टेस्ट मैच खेलने का मौका नही मिला I

3.जेम्स हॉप्स-

जेम्स हॉप्स ऑस्ट्रेलिया की टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे है I जेम्स ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे और टी-20 मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से एक भी टेस्ट मैच खेलने का अवसर नहीं मिला। आपको बता दें कि होप्स ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 85 वनडे मुकाबले खेले हैं, इसके अलावा उन्हें 12 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने को भी मिले हैं।

2.डेविड हसी-

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड हसी ने अपने करियर के दौरान काफी लोकप्रियता हासिल की थी, लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। डेविड हसी ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 69 वनडे मुकाबले खेले हैं, इसके अलावा इन्हें 39 टी-20 मुकाबलों में भी खेलने का मौका मिला। हालाँकि वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए I 

1.किरोन पोलार्ड-

वेस्टइंडीज के हरफनमौला क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। कीरोन पोलार्ड वर्तमान में वेस्टइंडीज की वनडे और T20 टीम के कप्तान हैं. लेकिन इस शानदार खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज की कप्तानी तो दूर एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिल पाया है I 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *