3 IPL bowlers who took 5 or more wickets in a single match

आईपीएल के ऐसे 3 गेंदबाज जिन्होंने एक ही मैच में 5 या उससे अधिक विकेट लिए

भारत में लॉक डॉउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है जोकि 31 मई तक चलेगा। इसमें कुछ छूट दिया गया है हालांकि स्टेडियम  को बिना दर्शकों के खोलने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रैक्टिस मैच किया जा सके।

 अभी केवल ग्रीन जोन और ऑरेंज ऑन में ही स्टेडियम को खोलने का निर्देश है रेड जोन में अभी स्टेडियम नहीं खुलेंगे। जिसके कारण बहुत से बड़े क्रिकेटर जैसे रोहित शर्मा अजिंक्य रहाणे अपना प्रेक्टिस स्टार्ट नहीं कर सकेंगे।

लॉक डॉउन के कारण आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है। ऐसा अनुमान है कि आईपीएल सितंबर अक्टूबर में कराया जा सके।

इसी बीच हम अपने फॉलोवर्स के लिए आईपीएल से जुड़े नए-नए तथ्य लेकर आते हैं। आज हम उन टॉप पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में एक मैच में 5 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल में केवल दो ही ऐसे गेंदबाज है जिनके पास दो या दो से अधिक बार 5 या 5 से अधिक विकेट चटकाने का खिताब है।

इसमें प्रथम स्थान पर आते हैं एदम जंपा 2016 में खेले गए आईपीएल में राइजिंग पुणे के गेंदबाज एडम जम्पा ने सनराइजर्स हैदराबाद की कमर तोड़ दी। इन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर छह विकेट चटकाए थे। इस शानदार गेंदबाजी के बावजूद भी हैदराबाद ने पुणे को 4 विकेट से हरा दिया था।

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अलजरी जोसेफ 2019 के बारहवें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।

आईपीएल में अपना दबाव रखने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने आईपीएल में दो बार 5 विकेट चटका चुके हैं। सन 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद इन्होंने इसी सीजन यानी 2013 में ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट और चटकाए थे।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *