2020 हुंडई क्रेटा टर्बो भारत में 17 मार्च की किया जाऐगा लॉन्च

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) इन दिनों दूसरी जनरेशन की क्रेटा एसयूवी (Creta SUV) पर काम कर रही है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से पहले ही पर्दा उठा चुकी है। भारत में इस कार को 17 मार्च 2020 को लॉन्च किया जाएगा।

हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) में कुछ प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं। इनमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7.0 इंच कलर डिस्प्ले आदि शामिल हैं।

2020 क्रेटा में ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और रियर डोर पेनल पर सनशेड भी दिया गया है। 2020 हुंडई क्रेटा कुल पांच वेरिएंट ई, ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में मिलेगी।

1.4 लीटर टर्बो इंजन के अलावा इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *