भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बनाए नए नियम जान कर हैरान होजाओगे।

आज कल बहुत से ऐसे खिलाडी हैं जो अपने उमर छुपाते है इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए, लेकिन इस से उन लोगों को परेशानी होती है जो असल में मेहनत कर उस मुकाम पर पहुंचे हैं और उस जगह के हक़्दार है, कई बार तो ऐसा होता है कि जिस खिलाडी ने अपनी उमर छुपायी है उसे जगह मिल जाती है मगर जिस खिलाडी ने नहीं छुपाया और इस जगह का जो हक़दार है उसे नहीं मिल पाता।

इस चीज़ को देखते हुए, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अहम फैसला लिया है, उन्होंने ये साफ किया की अगर अब कोई वैसा पकड़ा जाता है तो उसे दो साल के लिए निलंबित कर दिया जाएगा हालांकि अगर वो खिलाडी खुद आकर कबुलता है और ये जाहिर करता है कि उसकी उमर गलत है तो उन्हें खेलने का मौका दिया जाएगा और पुरानी सारी गलतियों को माफ़ कर दिया जाएगा। हालही में ऐसे बहुत सारे मामले सामने आए है जिस वजह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड को ये फैसला लेना पड़ा। अब देखना ये बडा गज़ब होगा कि किस तरह से खिलाडी जो उमर छुपाते आ रहे हैं वो अपने गुनाह को कबुलते है और कितना ये नियम भारतीय क्रिकेट के काम आती है।

भारतीय बोर्ड के इस निर्णय से आप कितना संतुस्ट है? क्योकि इस निर्णय से भारतीय क्रिकेट के भविस्य को एक बड़ी आशा मिलने वाली है और जो सही में हकदार है उन्हें मौका मिलेगा और वो मौका का फायदा उठाकर अपनी जगह पक्की कर पाएंगे। बहुत से खिलाडी पहले भी आ चुके हैं जिनका उमर कुछ और था लेकिन उन्होंने बताया कुछ और जिस कारण से कई ऐसे खिलाडी पीछे समय में रहे हैं जिनको मौका नहीं मिल पाया इन खिलाड़ियों के कारन और शायद ये भी एक बड़ी वजह है ऐसी निर्णय लेने से पहले।

जाते जाते आपको एक और खबर बता दे की वर्ल्ड कप सुपर लीग शुरू हो चुकी है इंग्लैंड और आयरलैन्ड के एक दिवसिय मैच से जहाँ इंग्लैंड ने अब तक 20 अंक अर्जित कर लिए है वहीं दूसरी टीम अब तक खाता भी नहीं खोल पायी। ऐसे में ये देखना गज़ब होगा कि 2023 की वर्ल्ड कप में कोन कोन सी टीम अपनी जगह बना पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *