फिल्मी जगत में अपना कैरियर बनाने के लिए ये सितारें अपना नाम बदल दिया

बॉलीवुड में अपना नाम बनाना कोई आसान बात नही होती है। फिल्मी जगत में कई सारे सितारों के फिल्मी कैरियर के पीछे एक टोटका है। अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक ये सितारें बहुत कम समय मे फिल्मी जगत में अपना कैरियर बना लिया। फिल्मी जगत में अपना कैरियर बनाने के लिए कई सितारें ने तो अपना नाम तक बदल दिए और कई सितारें ज्योतिषी की सलाह से अपना नाम बदल दिए। और आज बॉलीवुड में अपना परचम लहरा रहे है।

बॉलीवुड के ये सितारें अपने मेहनत से कामयाबी के आकाश में चमक रहे हैं। शुरुआत करते है खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। ढाई किलो के हाथ वाले अभिनेता यानी सनी देओल का असली नाम है अजय सिंह देओल। सैफ अली खान का असली नाम है साजिद अली खान खान जिसे फिल्मी कैरियर में बदल कर सैफ अली खान रख लिया। बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन ने अपना नाम इसलिए बदल दिया था कि काफी ज्यादा उन्हें नॉर्मल लगता था।

अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन है। अब बात करते है बाघी और वॉर सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ की जी हां टाइगर श्रॉफ का असली नाम है जय हेमंत श्रॉफ। इनका टाइगर श्रॉफ इसलिए नाम पड़ा क्योंकि जब ये छोटे थे तब सभी लोगों को काट लिया करते थे इस लिए जैकी श्रॉफ ने अपने बेटे का नाम टाइगर श्रॉफ रख दिया।

अभिनेता आयुष्मान खुराना के पिता जी एक ज्योतिषी है और आयुष्मान खुराना के पिता जी ने अपने अनुसार आयुष्मान खुराना का दो बार नाम बदल चुके है ताकि आयुष्मान खुराना फिल्मी कैरियर में अपना परचम लहरा सके। आयुष्मान खुराना को भले निशान खुराना के नाम से जाना जाता था। सनी देवल के छोटे भाई यानी बॉबी देओल का असली नाम विजय सिंह देओल है। ये सभी अभिनेता लोगों के दिलों में बसते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *