न फिल्में, न विज्ञापन और न पति, फिर कैसे चलता है रेखा का खर्च, जानिए

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा की खूबसूरती का सारा जमाना दीवाना है. 65 वर्ष की उम्र हो जाने के बाद भी खूबसूरती में आज भी कोई अभिनेत्री रेखा को टक्कर नहीं देती है. रेखा बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मो में अभिनय कर हर किसी को अपनी अदाकारा का दीवाना बनाया है.

भानुरेखा गणेशन

रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन ने बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बनाई हुई है. आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब रहता है. हालांकि आज वहज जिस मुकाम पर है उस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी.

माता पिता

तेलगु अभिनेत्री पुष्पवल्ली और तमिल स्टार जेमिनी गणेशन की रेखा बेटी हैं.

शादी से पहले माँ की कोख में थी रेखा

यदि खबरों की माने तो रेखा के माता पिता ने उस समय शादी की थी जब रेखा अपनी माँ की कोख में ही थी.

कठिनाइयो वाला बचपन

रेखा को अपने बचपन में काफी परेशानियों का सामना करना आपदा था. बचपन में वह काफी सिंपल तरीके से रहती थी. जिसके कारण उन्हें अधिक फिल्मे नहीं मिल पाई.

पिता ने नहीं दिया नाम

रेखा के पिता ने उन्हें कभी अपना नाम नहीं दिया. बताया जाता था की लोगो ने उन्हें कलर साफ़ न होने की वजह से पिता ने कभी रेखा को अपना नाम नहीं दिया. हालांकि जीवन में इतनी तकलीफ होने के बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

बॉलीवुड में एंट्री

स्वयं को काफी बदलने के बाद पहली बार उन्हें 1976 फिल्म दो अंजाने मिली. और उनका करियर शुरू हुआ.

कैसे चलता है घर खर्च

रेखा ने आज के समय में जो उपलब्धि हासिल की है शायद और कोई भी नहीं कर सकता था. लेकिन फिर भी कई व्यक्तियों के मन में एक सवाल आता यही की आखिर फिल्मो में इतने सालो से दूर रहने के बाद भी रेखा का खर्चा कैसे चलता होगा ?

किसी न किसी फिल्म में अभिनय

वैसे तो रेखा अब फिल्मो में न के बराबर ही नजर आती है, लेकिन कभी कभी साल में किसी न किसी एक फिल्म में तो वह नजर आ ही जाती हैं.

रेंट से

फिल्मों में अभिनय के अलावा रेखा मुंबई और दक्षिण भारत में स्थित अपने घरों के रेंट से भी काफी इनकम जनरेट करती है.

राज्य सभा सदस्य

रेखा राज्य सभा की सदस्य भी है. जहा से उन्हें निश्चित सैलरी मिल ही जाती है जिनसे वह अपना खर्च चलाती है.

बचत

फिल्म इंड्रस्ट्री में इतने साल हो गए है रेखा को काम करते करते अभी तक तो उन्होंने काफी सेविंग भी कर ली होगी. ताकि भविष्य में काम आ सके.

अवार्ड शो

रेखा सिर्फ उतना ही पैसा खर्च करती है जितने की जरुरत होती है. जब उन्हें किसी अवार्ड शो में बुलाया जाता है तो उन्हें काफी पैसे दिए जाते है.

फंक्शन में जाना

जब भी कोई बड़ा या नामी व्यक्ति कोई फंक्शन में स्टार्स को बुलाता ही हैं, ऐसे में यदि रेखा को भी उस फंक्शन में बुलाया जाता है तो वह वहा जाने का चार्ज लेती है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *