नहीं हैं पैसे तो सिर्फ 10,000 रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई

आज फिर हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में आइडिया दे रहे हैं जिससे आप मोटी कमाई कर सकते हैं. आजकल थेरेपी और डिजायनर कैंडलका ट्रेंड दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आप कैंडल मेकिंग बिजनेस (Candle Making Business) शुरू कर सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप अपने बजट के अनुसार कम या ज्यादा लागत लगाकर आसानी से घर से शुरू कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं.

डिजायनर कैंडल

कैंडल्स की मांग बाजार में लगातार बनी रहती है. इसलिए छोटी शुरुआत के बाद इसे बड़े ब्रांड तक ले जाने के मौके बनते हैं. कैंडल्स कई प्रकार की होती है. इसे बनाने के तरीके भी अलग अलग होते हैं. जिससे रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली रेगुलर प्लेन व्हाइट कैंडल्स. विशेष मौकों के लिए डिजाइनर कैंडल्स. इसलिए बिजनेस शुरू करने से पहले ये तय करें कि किस तरह की कैंडल्स बनाने का बिजनेस आप करना चाहते हैं.

अरोमाथेरेपी में यूज होती है ये कैंडल्सआज कल कई थेरेपी होती हैं जिसमें से एक है अरोमाथेरेपी (Aromatherapy). अरोमाथेरेपी के लिए फ्रेंगरेंस कैंडल्स (Fragrance Candles) का खासतौर से उपयोग होता है. जिसे बना कर भी कमा की जा सकती है.

घर से शुरू करें कैंडल बनाने का कारोबार

कैंडल बिजनेस के लिए आवश्यक रॉ मैटेरियल और इक्विपमेंट्स की व्यवस्था भी जरूरी है. बाजार में किस तरह की कैंडल्स की सबसे ज्यादा मांग है, उस हिसाब से अपना प्रोडक्ट तय करें. अगला प्लान है बिजनेस प्लान बनाकर कैपिटल जमा करना. वैसे तो कम से कम 10 हजार रुपये में इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है.

बैंक लोन, सरकारी योजनाओं का फायदा उठाएं

प्रोडक्ट टाइप के हिसाब से अगर आप कैपिटल इन्वेस्टमेंट का इंतजाम नहीं कर सकें, तो छोटे उद्योंगों के लिए उपलब्ध बैंक लोन या सरकारी योजनाओं की मदद ले सकते हैं.

बिजनेस के लिए जगह निश्चित करें

कैंडल बनाने, पैकिंग करने और तैयार माल को रखने के लिए आपके पास जगह होनी जरूरी है. इसलिए अगर आप घर से ही कैंडल बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए एक अलग कमरा होना जरूरी है. या कारोबार के लिए अलग से किराए पर कमरा भी लिया जा सकता है.

आकर्षक ब्रांड नाम रखें

आपके प्रोडक्ट के ब्रांड नाम से ही बाजार में आपकी पहचान होती है. इसीलिए अपने बिजनेस को ब्रांड के लिए आकर्षक नाम दें. रजिस्ट्रेशन और जरूरी लाइसेंस के साथ अपने बिजनेस को शुरू करें.

पैकिंग का खास ख्याल रखें

प्रोडक्ट बनने के बाद उसे अच्छा मार्केट दिलाने के लिए पैकेजिंग का भी खास ध्यान रखना होगा. अगर आप सजावटी या फ्रेगरेंस कैंडल्स बना रहे हैं तो उसकी पैकेजिंग मजबूत होने के साथ साथ आकर्षक भी होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *