जानिए आखिर चर्म रोगों को जड़ से खत्म करने के लिए क्या घरेलू उपाय करने चाहिए?

आपने भुट्टे तो बहुत देखे व खाए होंगे, कवर से ढंके हुए भुट्टे भी बहुतायद में देखे होंगे जिन्हें दुकानदार आपके सामने छिलकर व कवर हटाकर तराजू पर तौलते दिखते हैं, उन्ही कवर्ड भुट्टों के शीर्ष पर मुलायम जटाएं भी होती हैं । बस वही मुलायम बालनुमा जटाएं आपके चर्मरोगों की समस्या दूर कर सकती हैं ।

आप दो गिलास पानी में 10ग्राम के करीब ये रेशेनुमा बाल (जटा) डालकर उस पानी को इतना उबाल लें कि पानी एक गिलास रह जाए फिर उसे छानकर पी लें ।

सुबह 9 के पहले व शाम भोजन के 1 / 1.30 घंटे पहले दिन में दो बार ये प्रयोग करके देखें । यथासम्भव कैसा भी चर्मरोग इससे दूर होने लगेगा । दूसरे-चौथे दिन से लाभ आप स्वयं महसूस कर सकेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *