जरूर पढ़े ईमानदार लोगों के लिए मददगार, एक जादुई कूलर की कहानी

आज कल हम सभी जिंदगी की भागदौड़ में इतने व्यस्त रहते हैं कि अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सही फैसला नहीं ले पाते| हम यह फैसला नहीं कर पाते कि हम सही कर रहे हैं या गलत और कभी कभी लालच की चपेट में आ जाते हैं| तो आज हम इस पोस्ट के ज़रिए आपके साथ एक ऐसी ही कहानी शेयर करने जा रहे हैं जो कि आपको लालच न करने की सीख देगी, तो आइए शुरू करते हैं आज की हमारी स्पेशल कहानी|

रामपुर नाम के एक गांव में किशन नाम का एक आदमी अपनी बीवी और दो बच्चों मीनू, और राजू के साथ रहता था, वहाँ गांव में उसकी मिठाई की दुकान थी|वह सभी तरह की मिठाइयां बेचता था जैसे – बर्फी, लड्डू, चमचम, रसगुल्ले, जलेबी आदि| पूरे गांव में उसकी दुकान जलेबी बेचने के लिए मशहूर थी| सुबह में वह समोसे बेचा करता और रात को जलेबी बेचता| गांव में वह अपनी दुकान से काफी पैसे कमाता था और अपने पूरे परिवार के साथ बहुत खुश रहता था हाल ही में उसने अपनी दुकान की कमाई से एक कूलर भी खरीदा था| वहीं दूसरी ओर किशन की पड़ोसन राधा और उसकी सास उसकी तरक्की से काफी जलती थीं|

राधा ने एक दिन अपनी सास से कहा कि, “सासू मां देखो अब तो किशन की दुकान काफी अच्छी चल रही है और उसने अपनी कमाई से एक कूलर भी खरीद लिया है जबकि पूरे गांव में किसी के भी घर में कूलर नहीं है|” यह बात सुनकर राधा की सास को किशन से काफी जलन महसूस हुई| और दोनों सास बहू किशन की दुकान बंद करने के उपाय सोचने लगीं| फिर राधा चूहे मारने की दवा लेकर आई और उसे चीनी में मिला दिया और चुपके से किशन के घर रख आई|

उसी चीनी का इस्तेमाल किशन की बीवी ने जलेबी की चाशनी बनाने के लिए कर लिया| हर बार की तरह तरह अगली शाम भी किशन की दुकान पर जलेबी खरीदने के लिए भीड़ लग गई और उसकी सारी जलेबी साफ हो गई| एक घंटे के बाद लोगों की भीड़ आई और उन्होने बताया कि किशन की जलेबी खाकर सभी लोग बीमार पड़ गए हैं और पूरी भीड़ ने बेकाबू होकर किशन की दुकान में तोड़फोड़ मचा दी और किशन को बहुत मारा| किशन की दुकान बिल्कुल तहस नहस हो चुकी थी और अब उनके पास पैसे कमाने का कोई सहारा नहीं था| 

एक दिन जब किशन की बीवी कुछ सामान लाने के लिए पैसे निकाल रही थी तभी एक हज़ार रुपए का नोट उड़ कर चलते कूलर में चला गया और तभी कूलर में से नोटों की बौछार होने लगी| इन पैसों से किशन ने अपनी दुकान फिर से शुरू कर ली और उसके बाद उसने कूलर का पैसों के लिए इस्तेमाल करने से साफ इंकार कर दिया| जब राधा को उस जादुई कूलर के बारे में पता चला तो उसने अपनी सास के साथ मिलकर वो कूलर चुराने की योजना बनाई और कूलर को अपने घर ले आई| जब उन दोनों ने कूलर के अंदर पैसे डाले तो उसमें से धुआं निकला और दोनों सास बहुओं का मुँह काला हो गया और कूलर के अंदर से आवाज़ आई कि, “मैं तुम जैसे लालची लोगों की बिल्कुल मदद नहीं करता सिर्फ और सिर्फ ईमानदार लोगों की मदद करता हूं|” कूलर की बात सुनकर राधा और उसकी सास को अपने किए पर पछतावा हुआ और दोनों ने किशन के घर जाकर उससे माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार कर ली|

तो देखा आपने लालच हमेशा बुरा होता है इससे हमें कभी फायदा नहीं होता बल्कि हम लालच के कारण किसी न किसी परेशानी में ही पड़ जाते हैं तो हमेशा हर काम पूरी ईमानदारी से करें और खुश रहें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *