जरुरी सुचना : मुंह के अंदर दिखे अगर ये 3 लक्षण, तो तुरंत करवाएं कोरोना टेस्ट

कोरोना के बढ़ते मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है, आपके बता दे कोरोना का दूसरा स्ट्रेन काफी खतरनाक है, विशेषज्ञ बताते हैं कि इनमें से बहुत सारे लक्षण ऐसे हैं, जो संक्रमण की वजह हैं। लेकिन लोग इन्हें हल्की-फुल्की समस्या मानने की गलती कर बैठते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे लक्षण का जिक्र करेंगे जिसका शुरूआत मुँह में होता है।

​बदबूदार सांस –
सांस से बदबू आना भी कभी-कभी मुंह सूखने का आम संकेत है, जिसे व्यक्ति आसानी से समझ नहीं पाता। इससे भोजन चबाने और बोलने में कठिनाई पैदा हो सकती है। अगर आपको ऐसे लक्षण दिखें, तो जांच जरूर करानी चाहिए।

ड्राई माउथ :
ड्राई माउथ सिंड्रोम का सीधा कनेक्शन वायरल संक्रमण, ऑटोइम्यून विकारों और अब कोविड -19 से है। सूखे मुंह का अनुभव करने का मतलब है लार के उत्पादन में कमी आना। इससे मुंह में चिकनाहट में कमी आती है।

जीभ-
सार्स कोविड-2 जैसे वायरस निश्चित तौर पर जीभ को प्रभावित कर सकते हैं। मरीज को जीभ की सतह पर जलन और सूजन महसूस हो सकती है। जीभ के रंग का बदलना। मुंह की जलन और सूजन से आपको अजीब सी फीलिंग हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *