जब अनिल कपूर बन गए थे मिथुन के स्पॉट बॉय

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर वैसे तो आज उम्र के उस पड़ाव पर है जहां आने के बाद हर अभिनेता बड़ी उम्र के लोगों के किरदार को करने लगता है। मगर अभिनेता अनिल कपूर के मामले में ऐसा नहीं है, वो आज भी आज के दौर के अभिनेताओं को टक्कर दे रहे है। एक समय ऐसा भी था जब फिल्मों में काम पाने के लिए अनिल कपूर को कई पापड़ भी बेलने पड़े थे। यहां तक कि स्पॉट बॉय का काम भी करना पड़ा था।

ये उस समय की बात है जब साल १९८० में मल्टीस्टारर फिल्म ‘हम पांच’ की शूटिंग की जा रही थी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, संजीव कुमार, राज बब्बर और अमरीश पूरी जैसे कलाकार काम कर रहे थे। इस फिल्म का निर्माण कर रहे थे अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर और भाई बोनी कपूर। फिल्म में अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती का जो किरदार था वो निभाना चाहते थे। मगर उनके पिता सुरेंद्र कपूर जो ख़राब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे थे और एक हिट फिल्म की तलाश में थे। फिल्म को लेकर वो कोई खतरा नहीं लेना चाहते थे, इसी कारण पिता सुरेंद्र कपूर ने अनिल कपूर को मिथुन चक्रवर्ती के रोल की जगह राज बब्बर का रोल करने का ऑफर दिया था। मगर अनिल कपूर को वो रोल करना मंजूर नहीं था।

ऐसे में पिता सुरेंद्र कपूर ने अनिल कपूर को घर की फिल्म होने की बात कह कर प्रोडक्शन के काम संभालने के लिए कह दिया। अनिल कपूर की बहुत भारी थी, इसमें पूरी स्टारकास्ट का ध्यान रखना, उनका खाना-पीना, रहना, आना, जाना और सेट तैयार होने पर उन्हें बुलाना जैसी सारी जिम्मेदारियां अनिल कपूर को दे दी गयी थी। रेंद्र कपूर चूंकि आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और इस फिल्म की शूटिंग आउटडोर यानी कि एक गांव में होनी थी। इसी वजह से सुरेंद्र कपूर बहुत ही लिमिटेड लोगों को आउटडोर शूटिंग के लिए यानी कुछ मुख्य लोगों को ही शूटिंग के लिए ले गए थे।

ऐसे में कई बार ऐसी स्थिति आयी कि जब स्टारकास्ट और यूनिट को चाय वगैरह देना होता था, नाश्ता देना होता था, ये सारे काम अनिल कपूर किया करते थे। इसके अलावा अनिल कपूर को रोज सुबह मिथुन चक्रवर्ती को जगाने का काम भी मिला था जो वो बखूबी किया करते थे।

एक समय बाद अनिल कपूर को फिल्म ‘वो सात दिन’ मिली। अपनी मेहनत और अपने स्टाइल से अनिल कपूर ऊंचे मकाम पर पहुंच गए और अपने आप को इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया। एक सफल करियर बन जाने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान जब अनिल कपूर से पुछा गया था कि एक स्पॉट बॉय की तरह सितारों को चाय पिलाना और अन्य काम करना क्या आसान था? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि आसान तो नहीं था, मगर सबसे मुश्किल काम अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सुबह जगाना और जगाकर उन्हें सेट पर लेकर आना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *