क्या सिर्फ कलयुग की वजह से भगवान हमें दिखाई नहीं देते हैं?

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, चाहे कलयुग हो या सतयुग भगवान को देखने के लिए दिव्य दृष्टि की जरूरत पडती है, जो सिर्फ एक सच्चे भक्त या एक सच्चे योगी के पास होती है। हां ये सच है कि बाकी युगो में भगवान के दर्शन कलयुग के मुकाबले ज्यादा होते थे इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बाकी युगों में इतनी नफरत, लालच, काम, क्रोध, वासना इन सबका प्रभाव कम था।

जबकि कलयुग में इनका प्रभाव अपने पूर्ण शिखर पर है। क्योंकि पहले के लोगों में संस्कार बचपन से ही मिलने शूरू हो जाते थे और उन्हें भक्ति, योग, प्रणायाम आदि के बारे में सिखाया जाता था जिसकी वजह से कई लोगों को भगवान की प्राप्ति हो जाती थीं। परंतु आज के बच्चों को ये सब न सिखाकर उनको मोबाइल दिलवा देते है उनकी रूचि ज्यादा मोबाइल टिवी पर ज्यादा होती हैं।

इन्हीं की वजह से आज के लोग भगवान से ज्यादा दूर हो रहे है। और बुराई की और ज्यादा आकर्षत हो रहे है। तो आप बताइए जब सच्चे भक्त ही नहीं होगें तो भगवान के दर्शन कैसे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *