क्या भाप से कोरोना को भगाया जा सकता है ,जानिए

इस बारे में कितनी सच्चाई है या आज हम आपको बताते हैं दरअसल कई शोध से सामने आए हैं जिसमें भाप लेने के फायदे का जिक्र मिला है एक दावे के अनुसार भाप लेने से गले में जमा कफ दूर होता है जनरल ऑफ अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन की एक स्टडी कहती है कि भाप लेने से हमारी नाक में जमा म्यूकस कम हो जाता है म्यूकस से ही बलगम बनता है इसलिए भाप लेने की सलाह डॉक्टर देते हैं।

हालांकि से कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म नहीं होता है दरअसल भाप लेने से हमारे शरीर को ऑक्सीजन मिलती है भाप लेने से सांस लेने की नली भी खुल जाती है लेकिन वायरस नहीं मरता कोरोना वायरस लंग पर प्रहार करता है इसलिए मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है भाप लेने से आप को सांस लेने में हो रही समस्या से निजात जरूर मिलती है।

लेकिन डॉक्टर्स की मानें तो भाप लेने से आपको नुकसान भी हो सकता है गले की टिशू सेल्स जल सकते हैं जिससे भाप लेने में भी समस्या हो सकती है इसलिए आपको भाप लिमिट में ही लेनी चाहिए कुछ डॉक्टर्स कहते हैं कि दिन में 2 बार से ज्यादा भाप नहीं लेनी चाहिए क्योंकि ज्यादा भाप लेने से फेफड़ों का नुकसान हो सकता है भाप लेने के लिए स्ट्रीमर लेना जरूरी नहीं है आप घर के चौड़े मुंह के बर्तन के जरिए भी भाग ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *