कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्या हैं? जानिए

कृत्रिम बुद्धिमता एक ऐसी तकनीक है जिससे की किसी भी जवाब या रिजल्ट को प्रेडिक्ट किया जा सकता है, उदहारण के लिएअगर आप अपनी कामवाली बाई ‘आशा’ को पिछले २ साल से 1500 हर महीने देते हैं और होली/दिवाली में कपडे देते हैं ,

तो अगले साल होली के पहले आपको कृत्रिम बुद्धिमता वाला यन्त्र जैसा की (Alexa) या गूगल टॉक या कोई भी एप हो आपको बता देगा की आशा के लिए कपडे रेडी रखें होली आने वाली है|

आसान शब्दों में (AI) अल्गोरिथम मशीन लर्निंग के साथ काम करता जो की आपके इनपुट को स्टोर करके ट्रेंड तो मॉनिटर करता और उसी के बेसिस पर आपको आउटपुट निर्देश देतामान लीजिये आपने डाला है – 1 2 3 5 8 13 ? ? तो मशीन लर्निंग अल्गोरिथम आपको आसानी से बता देगी की अगला नंबर 21 आएगा ,

यही कमाल की बात है आर्टफिशल इंटेलीगेंस कीआज इसकी आवयसकता इसलिए है क्योंकि हम यह चाहते हैं की जो आसान और दोहराना वाले काम है वो रोबोट करे और जिसमे ज्यादा दिमाग की जरुरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *