कुछ पुराने नुस्खे जो आज भी होते हैं इस्तेमाल जानिए

शहद की कुछ बूंदों को जैतून के तेल के साथ मिलाएं तथा फिर इसे अपने बालों में लगाएं इसे आधा घंटे तक लगा रहने दें तथा फिर शैंपू से बाल धो लें दही में अंडे की जर्दी अच्छे से मिलाएं तथा इस मिश्रण को बालों पर लगाएं इससे आपके बाल रेशमी और नरम हो जाएंगे तथा बालों की कंडीशनिंग भी हो जाएगी शिकाकाई का उपयोग करने से भी बालों में चमक आती हैl

इस बार ऐसे नुस्खे की बात कर रहेे हैं जो पुरानेेेेेेेेेे जमाने से इस्तेमाल होती आ रही हैं डॉक्टर का मानना है कि सौंदर्य के उत्पाद जिनसे पूरा बाजार भरा पड़ा है उनके कारण  त्वचा संबंधी समस्याएं भी आ सकती हैं  ऐसे में प्राकृतिक उत्पाद पर भी  भरोसा किया जा सकता है  लेकिन सच यह है कि  उन्हें हम भूल चुके हैं  जो सौंदर्य के लिए भी आवश्यक है यह बात सच है कि बदलते परिवेश में  मेकअप और सौंदर्य प्रसाधनों में भी व्यापक परिवर्तन आया है  लेकिन नारी सुंदरता में आज भी पुराने जमाने के नुस्खे से बढ़कर कुछ भी नहीं आयुर्वेद की तर्ज पर ही अधिकतर आधुनिक सौंदर्य प्रसाधन तैयार हो रहा है हालांकि कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि सदियों सेेे हम इन नुस्खों का प्रयोग करते आ रहे हैं।

समय के साथ उनमें बदलाव जरूरी है वातावरण में बढ़ते प्रदूषण और हमारेे बदली लाइफस्टाइल के चलते बाल त्वचा और सेहत सेे जुड़े इन तमाम नुस्खों मैं  परिवर्तन की जरूरत है  हो सकता है इन पर अलग-अलग लोगों की राय  अलग अलग हो  लेकिन सच यह है कि पुराने जमाने के नुस्खे और पुराने जमाने मैं पार्लर  नहीं होते थे  फिर भी वह अपनी खूबसूरती को बरकरार रखती थी दरअसल उस समय अधिकतर महिलाएं हाउसवाइफ ही होती थी  तो ऐसे में उनका सारा समय घर के काम का जो को को करते हुए और सबसे ज्यादा कििचन में ही व्यतीत होता था इसलिए रसोई घर से ही सौंदर्य को निखारने के फार्मूले  उनके पास थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *