इस दुनिया का बेहद ही अजीबोग़रीब स्विमिंग पूल कौन सा है?

हम सब जानते है की जापान अपनी टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आगे है। तो ऐसे में कभी-कभी जो हम सोचते हैं वो उसे कर के दिखा भी देते हैं।

वैसे आपको बतादें की तकनीक के क्षेत्र में वह हम से कहीं ना कहीं आगे ही हैं। आज हम एक और कारनामा दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान होने वाले हैं।

जी हाँ, दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं स्विमिंग पूल की, जिसे सभी ने देखा भी हैं और उसमे स्विमिंग का मज़ा भी लिया होगा।

तो ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे की स्विमिंग पूल बनाना कौनसी बड़ी बात है। तो हम आपको बता दे, पूल बनाना कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि जैसा स्विमिंग पूल जापान ने बनाया है वैसा बनाना थोड़ा हैरानी भरा है।

तो ऐसा स्विमिंग पूल जिसे आपने आज तक नहीं देखा होगा। आपको बता दे की ये स्विमिंग 21st सेंचुरी का Contemporary Art के Museum का नमुना है जो की परमानेंट है।

अब आपको यह भी बतादें की यह स्विमिंग पूल कहा पर आया है, यह पूल जापान के Kanazawa में बना हुआ है। जिसे देखने के लिए हज़ारों लोग आते हैं। जानकारी के लिए ये भी बता दे, करीब 10 cm की जगह में कुछ पानी भरा गया है। जिससे की इल्यूशन क्रिएट हो सके और देखने पर ये के स्विमिंग पूल की तरह ही दिखे।

बतादें की ये कारनामा अर्जेंटीना के एक आर्टिस्ट Leandro Erlich ने दिखाया है, जिसमे आप निचे भी जा सकते हैं। और पूल का अंदर से मज़ा ले सकते हैं। आप भी बैठकर देखिये इस स्विमिंग पूल का नज़ारा, जिसे एक बार देखेंगे तो बार-बार देखते ही रह जायेंगे।

यह जापान के इस स्विमिंग पूल को नकली स्विमिंग पूल नाम दिया है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि नकली कैसा होगा। जापान की इस नकली स्विमिंग पूल में एक पगली प्लेट है। जिस पर एक बेहतरीन इल्यूजन चलता है। जिससे स्विमिंग पूल के बाहर के लोगों को बिल्कुल ऐसा लगता है कि यह एक असली स्विमिंग पूल है, जिसमें पानी भरा है। इसके अंदर कुछ लोग भी दिखाई देते हैं।

तो इसी तरह अंदर से देखने पर भी बिल्कुल ऐसा लगता है, कि आप किसी स्विमिंग पूल के अंदर खड़े हैं परंतु वहां पर पानी नहीं होता है। यह एक अनोखा नजारा होता है। जिसे आप भी महसूस करना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *