योगी सरकार के प्रयासों का नतीजा कोरोना के हालात में हो रहा सुधार

कोरोना के खिलाफ जारी वैश्विक लड़ाई में उत्तर प्रदेश के लिए यह खबर राहत भरी है। बीते सप्ताह से एक ओर जहां नए कोविड केस कम आ रहे हैं, वहीं, कोरोना से लड़ाई जीत कर स्वस्थ होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या घट गई है। बेहतरी की यह स्थिति तब है जबकि यूपी ने कोविड टेस्टिंग के लिए मुहिम छेड़ रखी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर साफ किया है कि प्रदेश पूर्ण तालाबंदी की ओर नहीं जाएगा और पूरी सख्ती के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति जारी रहेगी।

बुधवार को राज्य स्तरीय टीम-9 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले रात्रिकालीन कर्फ्यू और फिर तीन दिवसीय साप्ताहिक बन्दी में प्रदेशवासियों ने संयम और स्वानुशासन का शानदार परिचय दिया है, इसके परिणाम संतोषप्रद हैं। बीते 24 घंटों में 1,13,000 आरटीपीसीआर टेस्ट सहित कुल 2,32,038 सैम्पल टेस्ट हुए, जबकि 21,165 नए केस और 40852 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। ऐसी ही स्थिति बीते करीब एक सप्ताह से देखने में आ रही है। वर्तमान में 2,62,474 एक्टिव केस प्रदेश में हैं। ऐसे में सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति को ही लागू रखने का निर्णय लिया है। आंशिक कोरोना कर्फ्यू अब सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा।

मुख्यमंत्री ने अलग-अलग अवसरों पर इस बात पर जोर दिया है कि प्रदेश सरकार लोगों के जीवन और जीविका दोनों की सुरक्षा के लिए संकल्पित है। दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में जहां बीते 3-4 हफ्तों से पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, वहां संक्रमण दर को लेकर कोई बहुत उत्साहजनक परिणाम नहीं देखने को मिले। यही नहीं टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की नीति के अनुसार यूपी ने अब तक जहां 4,20,32,500 टेस्ट किये हैं वहीं विभिन्न राज्यों में टेस्टिंग को लेकर भी उदासीनता का रवैया देखने को मिल रहा है। बता दें कि यूपी में हर दिन औसतन सवा दो लाख कोविड टेस्ट किये जा रहे हैं। बीते 1 मई को नया रिकॉर्ड बनाते हुए प्रदेश में 2 लाख 96 हजार टेस्ट किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *