बेडरूम में इस तरह सोने से पति-पत्नी के रिश्तों में आ जाती है दरार

रिलेशन बनाना आसान है लेकिन उसे निभाना उतना ही मुश्किल है। इसमें छोटी-छोटी चीजें तकरार का कारण बन जाती है। घर में अक्‍सर पति-पत्‍नी के बीच झगड़ा होता है। आप चाहकर भी इस विवाद से दूर नहीं रह पाते है। तो समझ जाइए कि कहीं न कहीं आपके घर में कोई वास्‍तु-दोष है। घर में कौन सी चीज कहां रखनी चाहिए, इसका सॉल्‍यूशन वास्‍तु देता है।

इन बातों का रखें ध्यान:

जिस कमरे में आप सोते हैं, वहां कोई भारी वस्तु न रखें। इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा शयन कक्ष में गंदे व्यसन करने से आपकी तरक्की में बाधा आएगी।
प्रवेश द्वार की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिए। इससे लक्ष्मी का अपमान होता है। वहीं घर के दरवाजों के सामने कोई अवरोध भी नहीं होना चाहिए।
वास्तु के अनुसार पूजा स्थान ईशान कोण अर्थात उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
अगर आप किसी मुकदमे में फंसे हैं, तो कोर्ट केस की फाइल मंदिर में रखने से मुकद्दमा जीतने में सहायता मिलती है।
स्वर्गवासी वृद्धों की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा में ही लगानी चाहिए। घर में घड़ी के सैल पर विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उसके धीरे होने से घड़ी भी धीरे चलेगी तो गृहस्वामी का भाग्य भी धीमे चलेगा।
पलंग दीवार से मिलाकर न रखें। इससे पति-पत्नी में तकरार होती है। किसी भी भवन का तीन राहों पर होना अशुभ होता है। इस दोष के लिए चारों दीवारों पर दर्पण होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *