द्वितीय विश्व युद्ध के बाद कोई भी युद्ध विश्व युद्ध क्यों नहीं बना? जानिए वजह

दो विश्व युद्धो के बाद कोइ विश्व युद्ध नही हुआ पर विश्व युद्ध होते होते बच गया । 1962 और 1983 मे विश्व तीसरे विश्व युद्ध के करीब लगभग पहुंच ही गया था ।

इनका नाम है वैसिली आर्खीपोव, सोवियत सेना मे नौ सेना के एक परमाणु पनडुब्बी के अधिकारी । 1962 मे इन्ही की सूझबूझ से विश्व युद्ध टला था । 1962 मे सोवियत संघ और अमेरिकी जंगी जहाज क्यूबा विवाद की वजह से आमने सामने आ गये थे ‌। इन्होने अपने विवेक व धैर्य से परमाणु हथियार का आक्रमण बचाया था । इससे तीसरा विश्व युद्ध टल गया ‌।

दूसरी बार तीसरे विश्व युद्ध की स्थिति 1983 मे हुई थी ।

सोवियत वायु सेना मे स्टानिस्लाव पैट्रोव मे लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर तैनात थे । जहां उन्होने हमले की फर्जी खबर देने वाले संदेश रेडियो की कमियो को पकड लिया व अपनी तरफ से होने वाले जवाबी परमाणु हमले का रोक दिया । अततः विश्व युद्ध भी रूक गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *