दिल्ली को एक दिन में दी गई 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 19,133 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 335 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। वहीं 20,028 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। दिल्ली में अभी 1273035 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं अब तक कुल 18398 मरीजों की जान इस वायरस के चलते हुए है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।केंद्र सरकार ने आज ये जानकारी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आभार जताया है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को जहां कोरोना के 20,960 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 311 मरीजों की जान चली गई थी।मंगलवार को ये आंकड़ा 19,953 था और मौतों की संख्या 338 थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *