टेक्नोलॉजी फैक्ट्स – क्या आपको पता है की कीबोर्ड पर ABCD की बजाय QWERTY से क्यो शुरू होती है?

वेबसाइट्स इंटरनेट का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होती है ओर आप सभी जानते है की हर वेबसाइट का अपना एक डोमेन होता है, तो क्या आपको पता है की सबसे पहला डोमेन कौन सा था? तो दोस्तो सबसे पहला डोमेन था www.symbolics.com ये 15 मार्च 1985 को रजिस्टर्ड हुआ था ओर ये वेबसाइट अभी भी चल रही है।

क्या आपको पता है 1995 से पहले डोमेन बिल्कुल मुफ्त हुआ करता था लेकिन अब नही है अब आपको हर एक डोमेन के लिए पैसा देना पड़ता है।

क्या आपको पता है की दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन कौन सा है तो दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन है Nokia 1100 ओर 1110,
Nokia 1100 : 250 Million
Nokia 1110 : 250 Million

क्या आपको पता है की सिम कार्ड का कोना कटा क्यो होता है नही तो मैं बताता हु पहले सिम कार्ड के चारो कोने बराबर हुआ करते थे ओर इस कारण कई बार ग्राहक सिम कार्ड को सही से लगा नही पाते थे इस कारण सिम कार्ड का एक कोना कटा होता है ताकि ये पता चल सके की सिम कार्ड को किस तरह से लगाना है।

क्या आपको पता है की कीबोर्ड पर ABCD की बजाय QWERTY से क्यो शुरू होती है क्योकि पहले जब कोई कंप्यूटर पर तेजी से टाइपिंग करता था तो कंप्यूटर हैंग होने लग जाता एक इस कारण सारे लेटर्स को इस तरह से इधर उधर कर दिया ताकि कोई भी ज्यादा तेजी से टाइपिंग ना कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *