जू खत्म करने के लिए कोई तरीका नहीं है? क्या जानिए

प्राचीन काल से चले आ रही विधियां

  • जूँ निकाल कर मारना उसमे समय और परिश्रम दोनो लगते है।
  • किसी आयुर्वेदिक या एलोपैथी माध्यम से बने हुए शैम्पू या लोशन का प्रयोग किया जा सकता है नाम लिखने से प्रचार करने वाली नीति का उलंघन होता अतः नाम नही लिख सकती।

गैस कक्ष विधि

  • केश की जड़ो मे कंडीशनर के साथ मिला कर बेकिंग सोडा लगाइए, जिस से एक गैस निकलेगी उस से आप के केश में रह रही जूँ का श्वास घुटने लगेगा वो जड़ो में से बाहर निकलेगी आप कंघी ले कर तत्पर रहिएगा
  • जैसे ही जूँए श्वेत बादलो जैसे कंडीशनर पर काली काली बूंद के समान दिखाई दे आप उन्हें शीघ्रता पूर्वक कंघी द्वारा निकाल लीजिए जूँ के साथ उनके अंडे जिन्हें निट्स कहा जाता है वो भी आ जाएंगे प्रत्येक बार वो कंघी एक कपड़े या कागज से पोछ कर बालो में लगाइए यदि समय हो तो ततपश्चात जूँओ की गणना की जा सकती है।
  • यदि आप अकेले है तो रात्रि में ये लगाइए शावर कैप पहन कर सो जाइये प्रातःकाल आप ये प्रक्रिया कर सकते है जूँओं का श्वास रात्रि में घुट जाएगा वो अधिक अवरोध उत्पन्न न करेंगी बाहर आने के लिए।

तेल में फिसल कर मारने वाली विधि

  • केश की जड़ो ने कोई भी तेल अधिक मात्रा में लगाये और पतली कंघी ले कर केशो की जड़ो से बालो के सिरे तक लाइये अब जूँ अपना संतुलन नही बना पाएगी और फिसल कर आप के कंघी के तेल के साथ नीचे गिर पड़ेगी 
  • कपड़े या कागज से वो तेल पोछ कर केशो में लगाइए अन्यथा वो फिसली हुई जूँ पुनः अपने घर चली जाएगी, यदि समय हो तो देखा जा सकता है किस जूँ का पाँव या कमर टूटी है फिसल कर ।
  • यदि ये तेल नीम का हुआ तो और अधिक लाभकारी है जूँ का मुंह कड़वा हो जायेगा वो मुँह की कड़वाहट को समाप्त करने केश की जड़ से जल की खोज में जायेगी आप कंधी से उसको तुरंत बाहर निकाल सकते हैं।

गर्म वायु से जूँ के अंडे को समाप्त करने की विधि

  • हेयर ड्रायर एक उपयोगी माध्यम है जूँ को मारने का परन्तु उसके अधिक प्रयोग से केश शुष्क हो जाएंगे अतः स्वविवेक से प्रयोग कीजिये जूँ के अंडे अर्थात निट्स मारने का एक अचूक माध्यम है जूँ लगभग 4 सप्ताह में समाप्त की जा सकती है।

केश मुंडन विधि

  • ये अंतिम और रामबाण उपाय है सभी नही कर पाते इसके पीछे मान्यता ये है कि न रहेगा बांस न बजेगी बाँसुरी यदि केश ही न होंगे तो जूँ कहाँ खेलेगी कहाँ सोएगी कहॉ खाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *