जानिए वैक्‍सीन की एक डोज लेकर अगर हो जाएं कोविड पॉजिटिव तो दूसरी डोज कितने दिन बाद लेनी है

देश में कोविड मरीजों की संख्‍या रोजाना तीन लाख से भी ऊपर पहुंच गई है। इसके लिए अब हालाकिं वेक्सीन उपलब्ध है और बहुत से लोग वैक्सीन लगवा भी चुके हैं लेकिन बावजूद इसके कई लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन लगवाने के बावजूद भी कोरोना हो जाता है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो देश में कोविशील्‍डऔर कोवैक्‍सीन की डोज लगने के बाद देशभर में करीब 25 हजार से ज्‍यादा लोग कोरोना की चपेट में आ गए। कोरोना की पहली डोज लेने के बाद 4208 जबकि दूसरी डोज लेने के बाद 695 लोगों को कोरोना हो चूका है।

कोविशील्‍ड की बात करें तो देश में करीब 11 करोड़ लोगों ने यह वैक्‍सीन लगवाई है। इनमें से पहली डोज लेने के बाद 17145 वहीं दूसरी डोज लगवाने के बाद 5014 लोगों को कोरोना हुआ।

ऐसे में सभी के मन में ये सवाल होता है कि अगर कोरोना की पहली वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना हो जाए तो दूसरी डोज कितने दिन में लेनी चाहिए? इसी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों का कहना है कि पहली डोज लेने के बाद अगर कोई व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव गया है तो वह पहली वैक्‍सीन के आठ हफ्ते बाद यानि कि पूरे दो महीने के बाद दूसरी डोज ले तो यह बेहतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *