छत के पंखे खरीदते समय क्या बात याद रखनी चाहिये? जानिए

आजकल बिजली का बिल इतना बढ़ गया है के पूछो मत मेरे हिसाब से आपको सबसे पहले पंखे पर बिजली की खपत को देखते हुए उसके वाट को देख होगा और साथ साथ उसके डिजाइन और एयर फ़्लो को भी देखना चाहिए।

पंखे (Ceiling Fans) किस घर मे नहीं होते हैं, और इसके बिना किसी का गुजारा भी नहीं है ये साल मे 8 महीने चलते ही रहते हैं और अगर इस बात पर गौर करें तो ये सबसे ज्यादा चलने वाला और बिजली का बिल कंजूम करने वाला अप्लाइन्स है। क्या आप जानते हैं एक नॉर्मल Ceiling Fan हर घंटे लगभग 75 से 80 Watt बिजली कंजूम करता है, और जैसा के हम जानते हैं गर्मियों के दिनों मे हमारे घरों मे 24 घंटे पंखे चलते ही रहते हैं। अब जीतने कमरे उतने पंखे और सभी का बिजली यूनिट की खपत भी उतना ही ज्यादा, आजकल बिजली कितनी महंगी हो गई है। इसीलिए इस आर्टिकल मे Best Energy Saving Fans in India के बारे मे बताएंगे जो काफी अच्छे और Energy Efficient हैं ये पंखे सिर्फ 28 से 30 वाट हर घंटे कंजूम करते हैं और इनकी स्पीड और एयर थ्रो भी काफी अच्छी होती है।

आज आपको Top-5 Best Energy Saving Fans in India[1] के बारे मे बताया जाएगा, इसके फीचर्स, कीमत और साथ मे अनलाइन खरीदने के लिए बेस्ट बाय लिंक भी दिया गया है ताके आप एक क्लिक करके इसे आसानी से घर बैठे खरीद सकें। इस रिव्यू के अंत मे मैं आपको सलाह और अपना यूजर इक्स्पीरीअन्स शेयर करूंगा के आपको इनमे से कौनसा Fan को खरीदना चाहिए। ये कीमत मे थोड़े से महंगे जरूर होते हैं लेकिन ये एक समय का इनवेस्टमेंट होता है इसके बाद आपके बिजली के हर महीने के बिल बहुत ही कम हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *