चंद्रमा का राजयोग क्या होता है? इसका क्या असर होता है? जानिए

अगर आपकी जन्मकुंडली में चंद्रमा बलवान है तो आपको चंद्रमा का लाभ प्राप्त होगा,

अब आपको कैसे पता चलेगा कि आपका चंद्रमा बलवान है कि नहीं?

इसके लिए थोड़ी सी ज्योतिष शब्दावली को सीखना/ समझना पड़ेगा,

ज्योतिष शब्दावली में चंद्रमा स्वराशि का अथवा उच्च राशि का व्यक्ति के लिए विशेष मददगार होता है,

आप अपनी जन्मपत्री को सामने रख लीजिए और देखिए उसमें ”  ” अथवा “चंद्रमा ” अथवा इंग्लिश में ‘Moon” कहां पर लिखा है

अगर आप की जन्मपत्री पर चंद्रमा चार (4) नंबर पर लिखा है तो समझ जाइए कि चंद्रमा आपका स्वराशि है और

अगर चंद्रमा दो (2) नंबर पर लिखा है तो समझ जाइए चंद्रमा उच्च राशि का है

उच्च राशि का अथवा स्वराशि का चंद्रमा राजयोग कारक होता है,

अगर आपकी कर्क लग्न है और चंद्रमा बलवान है तो समझ जाइए चंद्रमा के कारण आपको मां से लाभ अथवा बड़े जीवन में मां के तुल्य स्त्रियों से लाभ होगा, चांदी का व्यापार, जल का व्यापार आदि सूट करेगा, पढ़ाई- लिखाई में भी मानसिक सफलता प्राप्त होगी लेकिन यह जो ज्योतिष फलादेश मैं बता रहा हूं यह साधारण है, शेष ग्रहों को भी ध्यान में रखकर फलादेश जाना चाहिए तभी पूर्ण रूप से सटीक फलादेश जीवन में उतरता है, मूल स्रोत क्योंकि मैं ज्योतिषाचार्य नहीं हूं, ना ही फलादेश करता हूं इसलिए यह बताना आवश्यक है मैंने ज्योतिष शास्त्र को विद्यार्थी के रूप में ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय प्रयागराज से सीखा है, ज्योतिष विद्यार्थी होने के नाते मैंने जो सीखा है वह प्रमाणित उत्तर के रूप में देने की कोशिश की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *