घरेलू मैदान पर पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार क्यों हुई? जानिए वजह

शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन जैसे बालर फॉर्म में थे और आस्ट्रेलिया में विराट कोहली की ग़ैर मौजूदगी में भारत को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

लेकिन भारत की इतनी बड़ी सफलता विराट कोहली के अहंकार के आगे बाल बराबर भी महत्व नहीं रखता है और कोहली ने खिलाड़ियों के फॉर्म को नजरंदाज करके अपने पसंदीदा बालरों को टीम में चुना और इंग्लैंड ने भारत के आउट ऑफ़ फार्म बॉलरों को रेलगाड़ी बना दिया और पहली ही पारी में 578 रन ठोक डाले ।

क्या क्रिकेट में ट्वेंटी ट्वेंटी फॉर्मेट ने खेल के स्तर को गिराया है?

क्रिकेट में टी-20 फॉर्मेट जब से प्रचलन में आया है यह खेल को कम समय में और ज्यादा मनोरंजन करता है लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट वनडे क्रिकेट के स्तर को काफी ज्यादा हद तक गिराया भी है। खेल में समय-समय पर बदलाव होता रहता है जैसे कि पहले टेस्ट असीमित समय तक खेला जाता था.फिर उसके बाद टेस्ट क्रिकेट 6 दिन के लिए कर दिया गया. लेकिन फिर बदलाव हुआ उसके बाद टेस्ट क्रिकेट को 5 दिन के लिए कर दिया गया।

सभी लोगों के पास इतना टाइम नहीं था कि वह 5 दिन जाकर टेस्ट क्रिकेट देखें। फिर उसके बाद वनडे क्रिकेट 60 ओवर का लाया गया लेकिन फिर वनडे क्रिकेट में बदलाव हुआ और उसे 50 ओवरों का कर दिया गया। दुनिया में तेज विकास होता गया सभी के पास समय सीमित होते गए इसलिए सीमित समय में सीमित फॉर्मेट टी-20 क्रिकेट प्रचलन में लाया गया ताकि लोगों को कम समय में ज्यादा मनोरंजक कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *