कोरोना के मामले लगातार घटने की तरफ, 38,683 लोग संक्रमण से हुए ठीक

यूपी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के मामले लगातार घटने की तरफ है। ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की ओर है। 30 अप्रैल को प्रदेश में 34,626 मामले आए थे एवं 32,494 लोग संक्रमण से मुक्त हुए थे। वहीं कल 25,858 नए मामले आए हैं, 38,683 लोग संक्रमण से ठीक हुए।

उन्होंने कहा है कि अब तक 14,22,000 मीट्रिक टन गेहूं को खरीदा जा चुका है। यह क्रय की प्रक्रिया 15 जून तक संचालित रहेगी। चीनी मिलों में भी उत्पादन जारी है। वर्तमान वर्ष में 60% से ज्यादा किसानों को गन्ने का भुगतान प्रदान कर दिया गया है।

इस बीच आपको बता दें कि प्रदेश में बीते एक दिन में कोरोना से संक्रमित 29,192 नए मामले आए हैं तथा 38,687 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 10,43,134 से ज्यादा लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,33,290 व्यक्ति होम आइसोलेशन तथा 8673 रोगी निजी चिकित्सालायों में हैं, इसके अतिरिक्त मरीज सरकारी चिकित्सालायों में उपचार करा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लखनऊ में 3058, गौतमबुद्धनगर में 1446, मुरादाबाद में 1404, कानपुर नगर में 1311, सहारनपुर में 1222, गोरखपुर में 1097, अमरोहा में 1082, वाराणसी में 1022, झांसी में 994, प्रयागराज में 858 और मेरठ में 833 नए संक्रमित मामले प्राप्त हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *