कोरोना के बावजूद सबसे ज्यादा बिकीं इस कंपनी की बाइक

भारत इन दोनों कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से गुजर रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर पर इसकी काफी मार पड़ी है। मार्च की तुलना में अप्रैल में 27.6 फीसदी सेल कम हुई है। अप्रैल महीने में कुल 8,65,134 स्कूटर और बाइक सेल हुई। जबकि मार्च में यह आंकड़ा 11,95,445 यूनिट था।

हीरो मोटोकॉर्प सेल के मामले में पहले नंबर पर रहा। अप्रैल में हीरो मोटकॉर्प ने 2,99,576 यूनिट्स सेल की। कंपनी ने अप्रैल 2021 में 1.5 पर्सेंट का मार्केट शेयर हासिल किया। यह कंपनी के हाइएस्ट मंथ ऑन मंथ (MoM) गेन में से एक है। मौजूदा समय में कंपनी के पास 34.63 फीसदी मार्केट शेयर है।

इन मॉडल्स की तगड़ी सेल
हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, सुपर स्प्लेंडर, ग्लैमर और पैशन कंपनी की सबसे सफल मोटरबाइक्स में से एक है। Honda Motorcycle & Scooter India सेल के मामले में 2 नंबर पर रहा। कंपनी 2,17,882 यूनिट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही। कंपनी के सेल में 30.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। ऐक्टिवा स्कूटर और सीबी शाइन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल रहे।

तीसरे नंबर पर TVS मोटर्स
टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज ऑटो की ग्रोथ में क्रमश: 28.0 पर्सेंट और 28.6 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई। टीवीएस ने 34,817 यूनिट्स और बजाज 33,699 यूनिट्स सेल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *