किस शहर में कौन सा होटल है बेहतर, अब घर बैठे चलेगा पता महबूब अली

घूमने का शौक रखने वाले लोगों को देश के विभिन्न शहरों के होटलों
और वहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी घर बैठे मिल जाएगी।
इसे लेकर पर्यटन मंत्रालय ने अनूठी पहल की है।

इसके तहत अब
देश भर के होटल, लॉज, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट, ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट,
होमस्टे के संचालकों को नेशनल डाटा बेस के तहत पर्यटन मंत्रालय
के पोर्टल www.hotelcloud.nic.in पर पंजीकरण कराना होगा।
यहां से यह सूचना पर्यटकों तक आसानी से पहुंच जाएगी। अब तक
देशभर के 22 हजार से अधिक और प्रदेश के 2380 आवासीय
इकाईयों ने पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लिया है।

पर्यटन विभाग
के पास आवास गृहों की सूचना संकलित होने से भविष्य में होटल
उद्योग के लिए कारगर रणनीति तैयार करने में सरकार को सहूलियत
होगी। पंजीकरण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय पर्यटन
अधिकारी कार्यालय में कार्यरत अपर सांख्यिकी अधिकारी मनीष
श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 9616603455 पर संपर्क किया जा
सकता है।

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि
शासन की मंशा के मुताबिक शहर में आवासीय इकाईयों का संचालन
करने वाले प्रतिष्ठानों को अपना पंजीकरण जल्द से जल्द पोर्टल पर
कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *