आईपीएल में किन प्लेयर्स ने 5000 रन बनाए हैं ? जानिए

आईपीएल नाम सुनते ही अच्छा लगता है अरे लगेगा भी क्यों नहीं विश्व भर में जो परचम है।

अगर रनों को बात करे 5000 से ऊपर बनाने वाले अभी तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज़ हुए है और दोनों भारतीय।

आईये नजर डालते है..

1.पहले नंबर पर है ……मैं किसी और कि नही भारतीय खिलाड़ी वर्तमान के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में बात करने जा रहा हूं ….उन्होंने 2008 से लेकर अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से ही खेला है ।

उन्होंने 177 मैच में 5 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 5412 रन ,37.84 के औसत से बनाये है जिसमे उनका उच्चतम स्कोर 113 रहा है।

2.दूसरे खिलाड़ी है आईपीएल के शिरमोर सुरेश रैना।जिन्होंने अभी तक 193 मैच में 1 शतक और 38 अर्धशतकों की मदद से 5368 रन 33.34 के औसत से बनाये है । जिनमे इनके उच्चतम स्कोर 100 नाबाद रन है।

मुम्बई इंडियनस लोगों की सबसे चहेती टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी 5000 रन पूरे करने की दौड़ में ही है वो मात्र अब 102 रन दूर है।

और विदेशी में सबसे पहले नंबर पर है डेविड वार्नर हालांकि 5000 उनके भी पूरे नहीं हुए है अभी तक लेकिन जल्द ही पहुंचने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *