इस बैंक के ATM से नहीं मिलेंगे 2000 रुपए के नोट, जानिए क्यों

दोस्तों आपको बता दे की आमतौर पर ATM से जब 2000 रुपए का नोट निकलता है तो ग्राहक की सबसे बड़ी चिंता छुट्टे नोट की होती है। ग्राहकों की इस समस्या को समझते हुए इंडियन बैंक ने बड़ा फैसला लिया है कि अब बैंक के किसी ATM से 2000 रुपए का नोट नहीं निकलेगा। यह व्यवस्था 1 मार्च से लागू हो जाएगी।

Image result for 2000 रुपए के नोट

दोस्तों बैंक के सर्कुलर के अनुसार, 1 मार्च 2020 के बाद से इंडियन बैंक के एटीएम में 2,000 रुपये नोट रखने वाले कैसेट्स को डिसएबल कर दिया जाएगा। यानी यह उपलब्ध नहीं होंगे। साथ ही बैंक ने कहा है कि ग्राहकों के लिए एटीएम मशीनों में 200 रुपये के नोटों के कैसेट्स की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

दोस्तों इंडियन बैंक की ओर से कहा गया है कि ATM से 2000 रुपए का नोट मिलने के बाद ग्राहकों को भारी परेशानी होती है। बैंक ने अपने ATM में बदलाव किए हैं। इंडियन बैंक के ATM से 2000 रुपए के नोट की कैसेट डिसेबल कर दी गई है, वहीं 200 रुपए के नोट की कैसेट बढ़ा दी गई हैं।

दोस्तों करेंसी फ्लो बनाए रखने शहर में आरबीआई स्कैब और चेस्ट को हर साल करीब 2000 से 2100 करोड़ रुपए की करेंसी भेजता है. यह रकम मांग के अनुरूप कम या अधिक होती रहती है. वही नोटबंदी में आरबीआई ने 2000 रुपए का नोट जारी किया था. इस नोट को डालने के लिए एटीएम में नए आकार की नई कैसेट लगाई गई थीं. लेकिन बीते 7 माह से 2000 का नोट नहीं मिलने से कैसेट खाली हैं. अभी 95 फीसदी एटीएम में 500, 200 और 100 रुपए के नोट वाली कैसेट ही भरी जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *