पूजा में उपयुक्त होने वाला धुप किस चीज से बनता है ? जानिए

इसीलिए पूजा के दौरान धूपबत्ती या अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता है. – अगरबत्ती की तुलना में धूपबत्ती का प्रयोग ज्यादा अच्छा मानते हैं. – धूपबत्ती या तो पूजा के पहले जलाएं या पूजा के बाद. – आमतौर पर पूजा के लिए चन्दन की धूपबत्ती का प्रयोग करना उत्तम होता है.

हवन धूप यानि हवन सामग्री जिससे हम हवन करते हैं उससे धूप प्रज्वलित करना| अगर आप ने कभी धूप आरती देखे होंगे तो अपने यह जरूर महसूस किया होगा कि धूप कि खुशबु पुरे बातावरण को बदल देता है यह धूप असल में हवन धूप होता है| हवन सामग्री जिससे हम हवन करते हैं वह सारे के सारे चीजें भेषज उपादान होती है जिसमें कोई केमिकल इस्तेमाल नहीं की जाती है|

आप दशांग धूप के अलग अलग वास्तु को घर पे लेकर हामान डिस्टा में पीस कर भी हवन धूप बना सकते हैं और अगर आपको सारे सामग्री न मिले तो आप धूना यानि राल के साथ गुग्गुल मिलाकर भी धूप कर सकते हैं| आजकल हवन करने की रोज सबके पास समय नहीं होती है इसलिए उसके जगह अगर आप घर पे हवन धूप दोबार जलाएंगे और आरती करेंगे साथ में ही डीप जलाकर भी आरती करेंगे तो बहुत ही अच्छी और सुगंधमय बातावरण घर पे बानी रहेगी जो की एक आध्यात्मिक यानि की पॉजिटिव ऊर्जा आपको देती रहेगी| आप हवन धूप घर पे जब भी जाली तब पुरे घर पे ही इसे करें पर अपने खिड़किओं को खोल कर ही रखे नहीं तो कई सटे बहुत ज्यादा धुआँ कमरे की भीतर हो जाती है जो कुछ लोगों के लिए असुबिधाजन होती हैं.

जिन्हे स्मोक एलर्जी है, पर अगरबत्ती या धूप बत्ती कई समय हानिकारण होता हैं शरीर के लिए या फेफड़ो के लिए पर हवन धूप कभी भी हानिकारण नहीं होता है क्यों कि इसमें प्राकृतिक सारे उपादान होते हैं| इसे आप पीतल के धुनुची में ही जलाय तो सबसे अच्छा रहेगा आपको किसी भी पूजा या बर्तन के दुकान से यह पीतल की धुनुची आसानी से मिल जाएगी अगर आप पीतल के धुनुची न लेना चाहे तो कुम्भार के पास से मिटटी के धुनुची भी आप ले ही सकते हैं|

आरती के लिए वैसे पीतल के धुनुची करना ही सबसे अच्छा है| हवन धूप जलाने से घर पे किसी भी प्रकार की अगर नकारात्मकता हो तो वह ख़तम हो जाता है हालांकि यह एक दिन में बिलकुल भी नहीं हो सकता है इसे हप्ते में अगर कमसे काम दो दिन या फिर रोज दोबार किया जाये तो सबसे बेहतर होता है| यहाँ पर हम आपसे इतना ही कहेंगे कि बाजार से पैसे खर्च करके अगरबत्ती या धूपबत्ती खरीदने से अच्छा है कि आप हवन सामग्री या धूना, गुग्गुल खरीदके नारियल के छिलके के साथ घर पे धूप करें जो बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा बर्धक होती है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *