इन बॉलीवुड फिल्मों को हॉलीवुड में किया गया कॉपी

वैसे तो हम हमेशा से ही ये सुनते आए है कि बॉलीवुड में हॉलीवुड की फिल्मों को कॉपी किया जाता है। लेकिन हकीकत ऐसी नहीं है, भारतीय सिनेमा हमेशा से ही कई बेहतरीन फिल्मों को देता आया है। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहें हैं जिनको हॉलीवुड में कॉपी किया गया है। इन फिल्मों की कहानी हॉलीवुड के फिल्म मेकर्स को भी खूब पसंद आई है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनको बॉलीवुड से हॉलीवुड में किया गया कॉपी….

  1. जब वी मेट (JAB WE MET)

शाहिद कपूर और करीना कपूर की ‘जब वी मेट’ फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। यह फिल्म वर्ष 2007 में आई थी। दर्शकों के रिसपोंस को देखने के बाद हॉलीवुड ने इस फिल्म को कॉपी किया और साल 2010 में इसी फिल्म की तरह ही ‘लीप ईयर’ बना दी।

  1. ए वेडनेसडे (A Wednesday!)

इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर और जिमी शेरगिल ने अपना बेहतरीन अभिनय किया था। यह फिल्म एक आम आदमी की कहानी पर बनी थी। इस फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। इसी फिल्म की कहानी को लेकर हॉलीवुड में 2013 में ‘ए कॉमन मैन’ फिल्म को बनाया गया।

  1. विकी डोनर (Vicky Donor)

2012 में बॉलीवुड में ‘विकी डोनर’ फिल्म को बनाया गया था। इस फिल्म के गाने और कॉन्सेप्ट लोगों को खूब पसंद आए थे। हॉलीवुड में इस फिल्म की कॉपी 2013 में निकाली गई। जिस फिल्म का नाम ‘डिलीवरी मैन’ रखा गया।

  1. संगम (Sangam)

ऐसा नहीं हैं कि हॉलीवुड ने पिछले के दशकों की फिल्मों को कॉपी किया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड में 1964 में आई ‘संगम’ फिल्म को कॉपी करके हॉलीवुड में ‘पर्ल हार्बर’ बनाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *