The record of the highest boundary runs scored in an innings is recorded in these players' names, know

एक पारी में सबसे अधिक बाउंड्री से रन बनाने का रिकॉर्ड इन खिलाड़ी के नाम है दर्ज,जानिए

समय के साथ खेलों में और खेलने के तरीकों में भी काफी बदलाव आया है। T20 के आने से पहले वनडे क्रिकेट में चौके छक्के भी काफी कम लगते थे। लेकिन T20 क्रिकेट आने के बाद अब बल्लेबाजों को टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी से रन बनाते हुए देखा जा सकता हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही कुछ बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में मात्र चौके और छक्के लगाते हुए ही सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं।

5.वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस मामले में पांचवें स्थान पर है साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर के मैदान पर 149 गेंदों में 219 रन की दोहरा शतकीय पारी खेलने के दौरान सहवाग ने 142 रन चौके और छक्के जड़कर बनाएं थे। पारी में सहवाग ने 25 चौके और 7 छक्के जड़े थे।

4.रोहित शर्मा

बात है साल 2013 की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलुरू में रोहित शर्मा ने 158 गेंदों में 209 रन जड़े थे। इस पारी में रोहित ने 12 चौके और 16 छक्के जड़े थे। इस तरह से चौके और छक्के से ही रोहित ने 144 रन बना दिये थे।

3.शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर शेन वॉटसन ने वर्ल्ड कप 2011 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 95 गेंदों में 185 रन की नाबाद पारी खेली थी। जिसमें 15 चौके और 15 छक्के सहित वॉटसन ने 150 रन बाउंड्री लगाकर बनाएं थे।

4.मार्टिन गुप्टिल

वर्ल्ड कप 2015 में न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदों में नाबाद 237 रन की नाबाद दोहरा शतकीय पारी खेली थी। इस पारी में गुप्टिल के बल्ले से 24 चौके और 11 छक्के सहित 164 रन बाउंड्री द्वारा आए थे।

5.रोहित शर्मा

बाउंड्री लगाकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं। रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 264 रन कि एतिहासिक पारी खेली थी। इस पारी में 33 चौके और 9 छक्के सहित रोहित ने 186 रन बाउंड्री लगाकर बनाएं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *