Woman gave birth to a newborn while suffering on the hospital floor, newborn died due to negligence

अस्पताल के फर्श पर तड़पते हुए महिला ने दिया नवजात को जन्म, लापरवाही के चलते नवजात की मौत

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला ने जिला अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस दौरान दर्द से तड़पती रही महिला को मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टॉफ ने ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण नवजात की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि वो कुछ मदद करते तो शायद मेरा बच्चा बच जाता, लेकिन अस्पताल की सीएमएस का दावा है कि, जानकारी होते ही महिला को भर्ती किया गया। बच्च गर्भ में ही मर चुका था। दरअसल, गर्भवती सरिता को सुबह प्रसव पीड़ा शुरु हुई तो उसने आशा बहू को फोन कर मदद मांगी, लेकिन आशा बहू ने एम्बुलेंस भरी होने की बात कही।

जिस पर वह उसे थरियांव के बसवानपुर गांव से किसी तरह बाइक से सरिता को अस्पताल ले गया। लेकिन आशा बहू उसे अस्पताल के भीतर भर्ती कराने के बजाए बाहर अल्ट्रसाउंड कराने के लिए लेकर चली गई और जब अस्पातल के अंदर लेकर जा रहे थे तो अचानक गेट के बाहर ही सरिता ने बच्चे को जन्म दे दिया। वह दर्द से तड़पती रही, लेकिन किसी डॉक्टर ने उसकी सुधि नहीं ली।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *