This technology from China will charge 48% in just 5 minutes.

चीन की इस तकनीक से सिर्फ 5 मिनट में 48% चार्ज हो जाएगा सेलफोन जानिए

आज के समय में जितना सेलफोने का इस्तमाल होता है उतनी ही परेशानी यूजर्स को होती है क्योकि आप थोड़ी नेट का इस्तमाल करते तो जल्दी बैटरी लो हो जरी है और चार्ज होने में अभूत समय लगता है लेकिन चीन एक ऐसी तकनीक बनाई है जिससे बैटरी सिर्फ 5 मिनट में 48 % तक चार्ज हो जाएगी.

चीनी कंपनी वावे ने इस तकनीक को ईजाद करने का दावा किया है जिसके जारीए बैटरी बहुत ही जल्दी चार्ज हो जाएगी कंपनी ने इस तकनीक की जानकारी एक वीडियो द्वारा दी गयी है और कंपनी ने यह भी दावा किया है की इस तकनीक के चलते बैटरी 10 गुना जल्दी चार्ज हो जाएगी.

10 घंटे तक का टॉकटाइम मिलेगा-:

कंपनी ने इस तकनीक का खुलासा 2015 में ही कर दिया था लेकीन फ़ास्ट चार्जिंग की जानकरी वीडियो के जरिए दी है कंपनी के अनुसार 48% की चार्जिंग में सेलफोन यूजर्स को लगभग 10 घंटे तक का टॉकटाइम मिलेगा.

ये भी सुविधा दे सकती है-:

वावे के अनुसार यह तकनीक जल्द ही कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे कि स्मार्टफोन्स, मोबाइल पावर सप्लाई, कंप्यूटर और ई-वीइकल्स को बैकअप की सुविधा दे सकती है इस टेक्नॉलजी का निर्माण वावे वॉट लैब किया गया.

ऐसा करना होगा चार्जिंग-:

इस तकनीक से आपको चार्जिंग करना है तो उसके लिए आपको बैटरी निकाल कर चाजिंग करनी होगी यदि जिन स्मार्ट फोन की बैटरी नॉन रिमूवेबल तो उसके लिए यह किसी काम की नही है विडियो में एक ऐसा सेटअप दर्शया गया है जिसके उपर बैटरी रखकर चार्ज कर सकते है.

ऐसा कॉन्सेप्ट रहेगा-:

विडियो में सिर्फ एक कॉन्सेप्ट दर्शाया गया है और रियल में यह टेक्नॉलजी पावर अडैप्टर में इंटिग्रेट होकर आए अगर ऐसा हो जाता है तो नॉन रिमूवेबल बैटरी को भी इस तकनीक से चार्ज किया जा सकेगा जानकारी के अनूसार कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में इसे लॉन्च कर सकती है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *