You will not be able to stop laughing by searching Pappu of World on Google

गूगल पर Pappu of World सर्च करने पर हंसी नहीं रोक पायेगे आप जानिए कैसे

2019 राजनितिक पंडितों के लिए काफी गहमा गहमी का साल है. इस वर्ष एक बार फिर चुनावी जंग होनी है .. जिसके कारण हर पार्टी अपने आप को दूध से धुला साबित करने में जुटी है. वहीं हर नेता विपक्षी दल पर छीटाकशी से भी पीछे नहीं है. खैर, हमारे इस लेख में हास्य का मुद्दा राजनीति और दलों को लेकर नहीं बल्कि देश की बड़ी पार्टी के मुख्य सदस्य और प्रधानमंत्री बनने की दावेदारी पेश करने वाले राहुल गाँधी से जुडा है.

सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी को लेकर चुटकले और तंज कसना आम बात है. इसे वह खुद भी जानते है और अपने भाषण में स्वीकार भी कर चुके है ” हाँ .. आपके लिए मैं पप्पू हूँ ! ”

अपने भाषणों और रैलियों में कई बार राहुल गाँधी को अजीबो गरीब बात या शब्दों का प्रयोग करते सुना गया है. ऐसे में आलम यह है की यदि आप गूगल पर Pappu in India , Pappu in the World , Pappu of World या फिर Pappu Jokes in Hindi जैसा कुछ तलाशते है तो राहुल गाँधी से जुडी तस्वीरें और लेख सभी के सामने होते है.

कई बार राहुल अपनी रैलियों में जनता को सम्बोधित करते हुए खुद ही हास्य का पात्र बन जाते है तो कभी जनता ही उनकी चुटकी ले लेती है. राहुल को हर कोई Pappu के नाम से सम्बोधित करता है. अब यह हमारे और आपके नजरिये के ऊपर है की यह लोगों का उनके लिए प्यार है या छीटाकशी का हिस्सा.

ऐसा पहली या दूसरी बार नहीं है की जब कोई बड़ा नेता इस प्रकार से गूगल या सोशल मीडिया पर चर्चा में आया हो. इस से पहले कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी , वर्तमान प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी , पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी इसका शिकार हो चुके है. स्तभ करने वाली बात यह है की पाकिस्तान का झंडा तो Best Toilet Paper in the World सर्च करने पर ही सामने आने लगा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *