You will be surprised to hear these rules of school

यह पर स्कूल के इन नियमों को सुनकर रह जायेगे हैरान

जब हम स्कूल की बात करते है तो बात आती है अनुशासन और नियमो की , भले ही हमने वह माने हो या नही पर स्कूल के कुछ नियम लगभग सभी जगह एक समान होते है. लेकिन .. दुनिया में कई जगह ऐसी भी है जहाँ के नियम सुन कर आप इसके पीछे का कारण सोचने पर मजबूर हो जायेगे।

साइकिल से नही जा सकते स्कूल

साइकिल सीखना हर किसी के जीवन का अहम् हिस्सा होता है जिसके बाद ही वह अन्य किसी वाहन को चलाने के बारे में सोचता है.लेकिन , न्यू जर्सी में ऐसा नहीं है. वहां बच्चो को साइकिल से स्कूल आने के लिए सख्त नियमो का पालन करना पड़ता है जिसके पीछे का कारण यातायात सुरक्षा है.

कन्धो को ढकना अनिवार्य

आपने स्कूल में बच्चो को छोटी ड्रेस या फिर ज्यादा फैशन भरे कपड़ो से दूर रखने के नियम सुने होंगे. लेकिन विदेशों में कई स्कूल ऐसे भी हैं जहाँ लड़कियों को अपने कंधो को ढक कर रखना होता है. जिसके पीछे का तर्क क्लास में मौजूद बच्चो का ध्यान भटकने से है.

नही दिखनी चाहिये कॉलर बोन

यूएस में बच्चो की कॉलर बोन दिखना नियमों के विरुद्ध माना जाता है जिसके लिए स्कूलों में सख्त नियम है और यह नियम मानना अनिवार्य है.

नही मार सकते ताली

आपने कई बार हँसी मजाक में हायफाइव या एक दूसरे को ताली मारते देखा होगा. लेकिन कैलिफोर्निया में बच्चो का गले मिलना या फिर हायफाइव देना भी मना है. जिसके पीछे का कारण उनके प्रिंसिपल का मानना है की बच्चो को एक दूसरे से हाथ दूर रखने चाहिये ताकि कम से कम कीटाणु दूसरों तक पहुचे.

एक साथ नहीं खड़े हो सकते 5 बच्चे

स्कूल लाइफ का मजा 5 6 दोस्तों के बीच खड़े हो कर मस्ती मजाक करने में ही है. लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहाँ ग्रुप में बच्चो का बाते करना या ग्रुप बना कर एक साथ खड़े होने पर मनाही है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *