You will be shocked knowing the benefits of bay leaf

तेजपत्ते के फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान

तेजपत्ते को आदि काल से मसालों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। ये खाने में खुशबू बढ़ाने का काम तो करता ही है, इसके साथ साथ तेजपत्ता कई बिमारियों से लड़ने का काम भी करता है। आज हम आपको तेजपत्ते के गुणों के बारे में बतायेंगे।

तेजपत्ते के गुण-

1) पाचन तंत्र- तेजपत्ते में अनेक ऐसे इंजाईम होते हैं जो कठिन से कठिन भोजन को पचाने में सहायक है। तेजपत्ता गैस, बदहजमी, पेट की जलन से निजात दिलाने में सहायक है। रोज अपने खाने में तेजपत्ते का व्यवहार करें।

2) मधुमेह- मधुमेह के रोगियों के लिए भी तेजपत्ता बहुत लाभदायक है।तेेजपत्तो का चूर्ण बनाकर रख लें। एक चम्मच चूर्ण प्रतिदिन सुबह पानी से साथ तीन बार फंकी लेने से मधुमेह में बहुत लाभ होता है।

3) रक्त स्राव- बहुत समय शरीर गर्म होने से मुंह,नाक ,मल या मूत्र से रक्त निकलने लगता है।1गिलास ठन्डे पानी में 1चम्मच तेजपत्ता चूर्ण अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को तीन घंटे अन्तर में पीलाने से रक्त स्राव रूक जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *